Ayushmann-Aparshakti Never Smoke & Drink: आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. दोनों भाईयों ने इंडस्ट्री में खूब नाम और शोहरत कमा ली है. इसके साथ ही ये दोनों भाई एक दूसरे के साथ बेहद अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं. दोनो ही भाई अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. वहीं हाल ही में आपाशक्ति ने खुलासा किया था कि उन्होंने और उनके भाई आयुष्मान ने कभी स्मोकिंग या ड्रिंक क्यों नहीं की.


आयुष्मान-आपारशक्ति ने क्यों कभी स्मोकिंग या ड्रिंक नहीं की?
दरअसल पॉडकास्ट साइरस सेज़ पर अपारशक्ति ने बताया था कि आखिर किस वजह से उन्होंने और उनके भाई आयुष्मान खुराना ने कभी स्मोकिंग या ड्रिंक नहीं की. अपारशक्ति ने बताया कि उनके पिता एक 'बहुत सख्त मिजाज' थे. आपारशक्ति ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें कहा था, "अगर आप बाहर जाकर पार्टी करना चाहते हैं, तो वापस घर मत आइये.  चाहे वह किसी का भी घर हो, आपको मुझे बताने की ज़रूरत नहीं है. कोई बात नहीं है. लेकिन जिस दिन मुझे पता चला कि तुम शराब पी रहे हो और स्मोकिंग कर रहे हो, तो तुम्हारा काम ख़त्म हो गया.” पिता की सख्त वॉर्निंग की वजह से ही दोनों भाईयों ने कभी स्मोकिंग या ड्रिंक करने की कोशिश भी नहीं की.


पिता से डरते थे आयुष्मान-आपारशक्ति
स्त्री एक्टर ने आगे कहा, उनके डरने की एक और वजह ये थी कि उनके पिता भी एक ज्योतिषी भी थे.एक्टर ने कहा, “उन्हें तुरंत पता चल जाता कि मैं शराब पी रहा हूं इसलिए, हममें से किसी ने भी कभी शराब पीने या धूम्रपान करने की कोशिश नहीं की. एक बार जब आप उस उम्र और कॉलेज को पार कर लेते हैं, तो आकर्षण (शराब पीने और धूम्रपान का) खत्म हो जाता है.


 






आयुष्मान को दिल कभी नहीं टूटा
वहीं इससे पहले बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में, जब आयुष्मान से दिल टूटने की सिचुएशन से निपटने के तरीकों के बारे में पूछा गया, तो ड्रीम गर्ल एक्टर ने कहा था, “मेरा कभी दिल नहीं टूटा. मुझे केवल तभी दुख हुआ था जब मेरे पिता का निधन हुआ था, यह अब तक का मेरा एकमात्र दुख था. इसके अलावा, मेरा कभी दिल नहीं टूटा.''


आयुष्मान-आपारशक्ति वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना आखिरी बार राज शांडिल्य की ‘ड्रीम गर्ल 2’ में अनन्या पांडे के साथ नजर आए थे. वहीं अपारशक्ति की आखिरी रिलीज विक्रमादित्य मोटवाने की जुबली थी. अब वह अपनी अगली ‘स्त्री 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: साथ निभाना साथिया के सेट पर को-एक्टर ने दी थी 'गोपी बहू' को गालियां, 'अहम' ने कबूला सच, बोले- 8 महीने तक बात नहीं हुई थी