नई दिल्ली: आज सिनेमनाघरों में बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. ये हैं आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' और अर्जुन कपूर की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड'. दोनों ही फिल्मों का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में फिल्म मेकर्स ने इस इंतजार को एक दिन कम करते हुए फिल्म को एक दिन पहले रिलीज करने का फैसला लिया.


दरअसल, पहले ये फिल्में शुक्रवार को रिलीज होने वाली थी लेकिन राम नवमीं और दशहरा की छुट्टी को देखते हुए फिल्म मेकर्स इन दोनों कि फिल्मों को 19 अक्टूबर के बजाय 18 अक्टूबर को रिलीज करने का फैसला लिया.


'बधाई हो'


'बधाई हो' में अभिनेता आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखाई देने वाले हैं. फिल्म का सबजेक्ट बच्चे की खुशखबरी पर आधारित है, लेकिन इसे बड़े ही दिलचस्प तरीके से समाजिक मुद्दे के तौर पर फिल्म में दिखाया गया है. इस फ‍िल्‍म की कहानी भी बिल्कुल हटके है.


डायरेक्‍टर अम‍ित शर्मा की ये फ‍िल्‍म एक फैम‍िली ड्रामा है. फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं जिन्हें दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. आयुष्मान फिल्मों में कुछ नया करने के लिए अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. फिल्म 'विकी डोनर' हो या 'शुभ मंगल सावधान' आयुष्मान हमेशा ही काफी अच्छे सोशल इश्यू को अपनी फिल्म में उठाते हैं और समाज की सोच में बदलाव लाने की कोशिश भी करते हैं. कुछ ऐसी ही कोशिश उन्होंने फिल्म 'बधाई हो' में की है.



‘नमस्ते इंग्लैंड’


अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की मच अवेटेड फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ भी आज ही सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रही है. ट्रेलर काफी शानदार है और परिणीति और अर्जुन की जोड़ी भी. दोनों सितारे दूसरी बार साथ नज़र आ रहे हैं. इससे पहले फिल्म ‘इश्कजादे’ में दोनों ने पहली बार स्क्रीन शेयर किया था. फिल्म का ट्रेलर काफी सॉफ्ट फील करवाता है. फिल्म पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है.


ट्रेलर देखकर पता लग रहा है कि इसकी कहानी लड़कियों की आज़ादी और एक लड़के के प्यार वापस हासिल करने के इर्द गिर्द घूमती है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि परिणीति शादी के बाद अपनी आजादी की तलाश में इंग्लैंड चली जाती हैं और उन्हें वापस लाने अर्जुन भी वहां पहुंच जाते हैं. ट्रेलर में पंजाब की खूबसूरती के साथ साथ इंग्लैंड के भी मनमोहक दृश्यों को भी जगह दी गई है. फिल्म का निर्देशन विपुल शाह ने किया है और प्रोड्यूसर भी वही हैं. इसे लिखा है सुरेश नायर और रितेश शाह ने.