नई दिल्ली: दशहरा पर रिलीज हुई फिल्म ‘बधाई हो’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपये का कारोबार कर लिया है. रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म ने 17 दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. इस फिल्म ने 17 दिनों कुल 100.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इस फिल्म को देखने अब भी सिनेमाघरों में भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है. फिल्म को मिल रहे दर्शकों के इस तरह के रिस्पॉन्स से फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है.


यहां देखें फिल्म की डे-वाइज कमाई:


1. गुरुवार- 7.35 करोड़
2. शुक्रवार- 11.85 करोड़
3. शनिवार- 12.80 करोड़
4. रविवार- 13.70 करोड़
5. सोमवार-5.65 करोड़
6. मंगलवार 5.50 करोड़
7. बुधवार- 5 करोड़
8. गुरुवार- 4.25 करोड़
9. शुक्रवार- 3.40 करोड़
10. शनिवार- 6.60 करोड़
11. रविवार- 8.15 करोड़
12. सोमवार- 2.60 करोड़
13. मंगलवार- 2.50 करोड़
14. बुधवार- 2.35 करोड़
15.गुरुवार- 2.55 करोड़
16. शुक्रवार- 2.35 करोड़
17.शनिवार- 3.50 करोड़
कुल कमाई- 100.10 करोड़ रुपए


बता दें कि अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म का ताना-बाना हास्य पर आधारित है जिसमें एक अधेड़ दंपत्ति की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में अधेड़ महिला गर्भवती हो जाती है. दंपत्ति की भूमिका नीना गुप्ता और गजराज राव ने निभाई है. प्रोडक्शन कंपनी जंगली पिक्चर्स ने ट्वीटर पर बताया है कि फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपये का कारोबार कर लिया है.





ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्वीट के जरिए साझा किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि फिल्म की कमाई अभी भी जारी है. बता दें कि 'बधाई हो' के साथ दशहरा पर अर्जुन कपूर और परिणीति की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' रिलीज हुई थी जो आयुष्मान की इस फिल्म के आगे नहीं टिक पाई. इसके साथ ही पिछले शुक्रवार को सैफ अली खान की फिल्म 'बाज़ार' रिलीज हुई है. हालांकि इसके बाद भी 'बधाई हो' पर कोई असर नहीं पड़ा.