Shubh Mangal Savdhan Unknown Fact: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की ज्यादातर फिल्में हिट हैं. इनका एक फंडा है कम बजट की फिल्में साइन करना जो अच्छा बिजनेस कर जाती हैं और इसमें कई फिल्मों के नाम शामिल हैं. उन फिल्मों में 'शुभ मंगल सावधान' भी है जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आईं. इससे पहले इस जोड़ी ने 'जोर लगा के हईशा' जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी. आयुष्मान-भूमि की जोड़ी पर्दे पर पसंद की जाती है.


'शुभ मंगल सावधान' की कहानी बेहद अलग थी इसलिए इसे दर्शकों ने पसंद किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी. फिल्म की कमाई से लेकर इससे जुड़े किस्से तक चलिए आपको बताते हैं.




'शुभ मंगल सावधान' की रिलीज को 7 साल पूरे


1 सितंबर 2017 को फिल्म शुभ मंगल सावधान रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन आर एस प्रसान्ना ने किया था और यही फिल्म के राइटर भी थे. फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर लीड रोल में थे. फिल्म में ब्रिजेंद्र काला, सीमा पहवा, अंशुल चौहान, नीरज सूद, सुप्रिया शुक्ला जैसे कलाकार नजर आए थे, वहीं जिमी शेरगिल का कैमियो था.


'शुभ मंगल सावधान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' की बॉक्स ऑफिस कमाई अच्छी हुई थी. Sacnilk के अनुसार, फिल्म शुभ मंगल सावधान का बजट 25 करोड़ था जबकि फिल्म ने 64.06 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट हिट बताया गया था.




'शुभ मंगल सावधान' से जुड़े किस्से


'शुभ मंगल सावधान' एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म को आपने कई बार देखा होगा लेकिन शायद ही इससे जुड़े यहां बताए गए किस्से जानते होंगे. सभी प्वाइंट्स आईएमडीबी के अनुसार लिखा गया है.



1.आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर ने लगातार दूसरी सुपरहिट फिल्म दी थी. इसके पहले 'दम लगा के हईशा' आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.


2.'शुभ मंगल सावधान' की रिलीज से लगभग दो हफ्ते पहले 'बरेली की बर्फी' रिलीज हुई थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट का टैग ले चुकी थी, वहीं 'शुभ मंगल सावधान' आयुष्मान की लगातार दूसरी सुपरहिट फिल्म थी.


3.'शुभ मंगल सावधान' तमिल फिल्म कल्याणा समायल साधाम (2013) का हिंदी रीमेक थी. तमिल भाषा की वो फिल्म भी सफल हुई थी.


4.'शुभ मंगल सावधान' की ज्यादातर शूटिंग ऋषिकेश और दिल्ली में हुई थी. फिल्म की कहानी इन्हीं दो शहरों के ईर्द-गिर्द घूमती है.


5.'शुभ मंगल सावधान' को 63वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में तीन पुरस्कार मिले थे. आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर, भूमि पेडनेकर को बेस्ट एक्ट्रेस और सीमा पहवा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.


यह भी पढ़ें: IIT पास आउट ये एक्टर था बेरोजगार, TVF ने दिया काम, आज हैं सभी के फेवरेट