Ayushmann Khurrana Birthday: रियल लाइफ में स्पर्म डोनेट कर चुके हैं Ayushmann Khurrana, आज 'ड्रीम गर्ल' बनकर जीत रहे दिल! जानें कुछ अनसुने किस्से
Ayushmann Khurrana Birthday: आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर, 1984 को चंडीगढ़ में हुआ. उनके बचपन का नाम निशांत खुराना था. पहले वे एक RJ थे और फिर MTV के शो 'रोडीज 2' में हिस्सा लिया और विनर भी बने.
Ayushmann Khurrana Birthday: आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की सक्सेस इंजॉय कर रहे हैं. वहीं आज उनका जन्मदिन भी है. आज आयुष्मान 38 साल के हो गए हैं. एक्टर को बॉलीवुड में अब 11 साल हो चुके हैं और वो अपनी एक्टिंग और आवाज के दम पर फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं.
आयुष्मान खुराना का जन्म चंडीगढ़ में हुआ. उनके बचपन का नाम निशांत खुराना था लेकिन 3 साल की उम्र में उनका नाम बदलकर आयुष्मान खुराना कर दिया गया. उन्होंने इंग्लिश में मास्टर्स की डिग्री ली और साथ ही मास कम्युनिकेशन की भी पढ़ाई की.
View this post on Instagram
MTV के शो 'रोडीज 2' से मिली पहचान
पढ़ाई पूरी करने के बाद आयुष्मान खुराना ने आरजे बनकर अपनी आवाज से लोगों को अपना फैन बना लिया. वे दिल्ली में बिग एफएम में जॉब करने लगे जहां वे एक 'बिग चाय- मान ना मान मैं तेरा आयुष्मान' नाम का शो होस्ट किया करते थे. इसके बाद वे MTV के रियलिटी शो 'रोडीज 2' का हिस्सा बने और जीत का ताज भी अपने नाम किया.
विक्की डोनर से किया बॉलीवुड डेब्यू
एक आरजे बनने और 'रोडीज 2' जीतने से पहले आयुष्मान ट्रेनों में गाया करते थे. वे चंडीगढ़ इंटर सिटी ट्रेन के सेकेंड क्लास वाले डिब्बे में सफर करते थे और अपनी आवाज से लोगों को मोह लेते थे. इसके बाद उनकी जिंदगी की गाड़ी आगे भी और उन्होंने साल 2012 के फिल्म 'विक्की डोनर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया जिसे शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया था. उनकी पहली ही फिल्म से दर्शक उनसे इंप्रेस हो गया थे.
रियल लाइफ में किया स्पर्म डोनेट
आयुष्मान खुराना ना सिर्फ ऑनस्क्रीन स्पर्म डोनर बने हैं बल्कि उन्होंने रियल लाइफ में भी स्पर्म डोनेट किया है और ये बात बेहद कम लोग ही जानते हैं. इंडिया टुडे के इवेंट में आयुष्मान ने खुद रिवील किया था कि एमटीवी रोडीज के ऑडिशन के दौरान उन्हें स्पर्म डोनेट करने का टास्क मिला था और उन्होंने इस टास्क को पूरा भी किया था. आयुष्मान ने टास्क जीतने के इलाहाबाद में स्पर्म डोनेट किया था.
View this post on Instagram
'ड्रीम गर्ल' के जरिए 'पूजा' बनकर जीता फैंस का दिल
अब आयुष्मान खुराना को फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल हो चुके हैं और इस दौरान उन्होंने अलग अलग मुद्दों पर बनी फिल्मों में काम किया. 'विक्की डोनर', 'दम लगाके हईसा', 'शुभ मंगल सावधान', 'बरेली की बर्फी', 'मेरी प्यारी बिंदू', 'बधाई हो', 'अंधाधुंध' और उनकी मोस्ट लविंग कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के जरिए उन्होंने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है. हाल ही में उनकी 'ड्रीम गर्ल' की सीक्वल फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज हुई है जिसमें वे 'पूजा' के अवतार में दिखाई दिए हैं. इस फिल्म के बाद आयुष्मान खुराना की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हो गया है.
ये भी पढ़ें: 'मैं निक जोनस से शादी करने जा रही थी...' फैन ने Priyanka Chopra से कही ये बात तो एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब