पिता ने ही बनाया था Ayushmann Khurrana का करियर, नाम की स्पेलिंग बदलकर हिट इंडस्ट्री में रखा था कदम
Pandit P Khurana Passes Away: आयुष्मान खुराना के पिता ज्योतिषाचार्य पी खुराना का हार्ट अटैक से निधन हो गया. आयुष्मान का इंडस्ट्री में करियर बनाने का श्रेय उन्हें ही जाता है.
Pandit P Khurana Passes Away: आयुष्मान खुराना के पिता और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पी खुराना का शुक्रवार सुबह मोहाली में निधन हो गया. अपने पिता से आयुष्मान खुराना बहुत प्यार करते थे. आयुष्मान खुराना के भाई और एक्टर अपारशक्ति के प्रवक्ता ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
ज्योतिषाचार्य पी खुराना अपने क्षेत्र में काफी फेमस थे. आयुष्मान खुराना का करियर बनाने में भी उनका बहुत बड़ा हाथ था. आयुष्मान की उम्र जब बहुत कम थी तभी उन्होंने मुंबई जाकर बोल दिया था कि उनका बेटा बड़ा स्टार बनेगा.
पिता ने बनाया आयुष्मान खुराना का करियर
आयुष्मान खुराना और उनके पिता के बीच खास बॉन्डिंग थी. वो उनके पिता पी खुराना ही थे जिन्होंने आयुष्मान खुराना के नाम को उनके नाम की स्पेलिंग में बदलाव कर इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए कहा था. उनके पिता जानते थे कि उनके बेटे का नाम और करियर बेहद खास होने वाला है. ऐसे में आयुष्मान ने अपने पिता के आशीर्वाद से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
View this post on Instagram
आयुष्मान पिता को देते हैं अपने करियर की शुरुआत का श्रेय
आयुष्मान अपने पिता से बहुत प्यार करते हैं. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत का श्रेय भी वो अपने पिता को ही देते हैं. आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि वो हमेशा चंडीगढ़ में रहना चाहते थे, लेकिन उनके पिता ने उन्हें मुंबई भगा दिया. एक बार तो उनके पिता ने मुंबई में जाकर किसी से कह दिया था कि उनका बेटा बहुत बड़ा स्टार बनेगा, हालांकि बाद में जब ये आयुष्मान को पता चला तो वो काफी डर गए थे कि अगर वो अपने पिता के सपनों को पूरा नहीं कर पाए तो क्या होगा.
बचपन में काफी सख्त थे आयुष्मान के पिता
एक अन्य इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने बताया था कि बचपन में उनके पिता काफी सख्त थे. उन्हें पिता से काफी मार भी पड़ी थी. आयुष्मान के पिता ने कहा था कि जिसने बचपन में अपने मां बाप के थप्पड़ खाए हों, चप्पलें खाई हों उसकी परवरिश बुरी हो ही नहीं सकती.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 7 फेम Ajaz Khan को मिली जमानत, ड्रग्स केस में दो साल से काट रहे थे सजा