Ayushmann Khurrana ने चंडीगढ़ में परिवार के साथ मनाई दिवाली, पत्नी ताहिरा ने शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें
Diwali 2022:डॉक्टर जी एक्टर आयुष्मान खुराना हमेशा चंडीगढ़ में परिवार के साथ दिवाली मनाते आए हैं. इस साल भी आयुष्मान ने पत्नी ताहिरा और बच्चों के साथ होम टाउन में ही दिवाली सेलिब्रेट की.
![Ayushmann Khurrana ने चंडीगढ़ में परिवार के साथ मनाई दिवाली, पत्नी ताहिरा ने शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें Ayushmann Khurrana celebrated Diwali with family in Chandigarh Tahira Kashyap shared pics of celebration Ayushmann Khurrana ने चंडीगढ़ में परिवार के साथ मनाई दिवाली, पत्नी ताहिरा ने शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/8fd80228e0609a3f299d401c499ef23d1666681909752209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayushmann Khurrana Diwali 2022: बी टाउन में इस साल प्री दिवाली पार्टी की शुरुआत डॉक्टर जी एक्टर आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने की थी जिसमें कई सितारों ने शिरकत की थी. वहीं इस कपल ने परिवार के साथ चंडीगढ मे दिवाली सेलिब्रेट की. बता दें कि आयुष्मान के लिए चंडीगढ़ में दिवाली का त्योहार मनाना एक तरह का रिवाज है क्योंकि वह हमेशा अपने होमटाउन में ही रोशनी के त्योहार को सेलिब्रेट करते आए हैं.
आयुष्मान ने इससे पहले बताया था कि उन्हें अपने बिजी शेड्यूल से दिवाली के लिए दो दिन की छुट्टी मिल गई थी. उस समय वह 'ड्रीम गर्ल 2' और 'द एक्शन हीरो' की शूटिंग कर रहे थे.
आयुष्मान-ताहिरा ने बच्चों के साथ दिए पोज
बता दें कि दिवाली पर आयुष्मान और ताहिरा ने अपने बच्चों के साथ भी जमकर पोज दिए. वहीं ताहिरा ने एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "हमारे ख्वाबों के आशियाने की तरफ से आपको दिवाली की शुभकामनाएं. यह सभी के लिए सबसे खुशी वाली और खूबसूरत दिवाली हो!"
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ताहिरा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर भी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह आयुष्मान और परिवार के साथ फेस्टिव रंग में रंगी नजर आ रही हैं. तस्वीर में ताहिरा ने येलो कलर की साड़ी पहनी हुई है. वहीं आयुष्मान ब्लैक स्ट्राइप वाले कुर्ते में नजर आ रहे हैं.
आयुष्मान खुराना-ताहिरा वर्क फ्रंट
बता दें कि आयुष्मान और ताहिरा कॉलेज दोस्त थे और 2008 में इन्होंने शादी कर ली. इस जोड़ी के दो बच्चे हैं विराजवीर और वरुष्का खुराना. ताहिरा जल्द ही 'शर्माजी की बेटी' से डायरेक्शन की फिल्ड में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में सैयामी खेर, दिव्या दत्ता, साक्षी तंवर और शारिब हाशमी नजर आएंगे. इसे पहले ताहिरा ने टॉफी जैसी शॉर्ट फिल्म भी बनाई थी. वहीं आयुष्मान की फिल्म 'डॉक्टर जी' दिवाली से ठीक पहले रिलीज हुई है और एक्टर को उनके परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफ मिल रही है.
ये भी पढ़ें:-'तुनकमिजाज हैं, एक या दो बार मुझ पर हाथ भी उठे चुके', पति राजीव पर लगाए Charu Asopa ने इल्जाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)