Independence Day 2022: आयुष्मान खुराना ने BSF जवानों के साथ ऐसे मनाया आजादी का जश्न, शेयर किया शानदार वीडियो
Independence Day Special: बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना ने 15 अगस्त के मौके पर बीएसफ के जवानों के साथ मिलकर आजादी का जश्न मनाया है.
Ayushmann Khurrana Celebrates Independence Day 2022: देशभर में स्वंतत्रता दिवस (Independence Day 2022) के मौके पर आजादी का जश्न पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया मजा रहा है. सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) की धूम मची हुई है. जिसमें हिंदी सिनेमा के सेलेब्स भी बढ़-चढ़ कर देश के प्रति अपने प्रेम भाव को प्रकट कह रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) भी बॉर्डर सीमा बल यानी बीएसएफ (BSF) के जवानों के साथ आजादी का जश्न मनाते हुआ नजर आए हैं.
आयुष्मान खुराना ने मनाया आजादी का जश्न
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आयुष्मान खुराना जम्मू स्थित बीएसएफ कैंट पहुंचे. इस दौरान आयुष्मान खुराना ने वहां मौजूद बीएसएफ जवानों को साथ 15 अगस्त के जश्न को मनाया. इस मौके का एक वीडियो आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आयुष्मान खुराना देश के वीर जवानों के साथ मिलकर ट्रेनिंग कर रहे हैं. इसके अलावा आयुष्मान क्रिकेट के मैदान पर भी हाथ खोलते हुए नजर आए. साथ ही एक दिन के लिए अपने जीवन को एक सिपाही की तरह जीने के लिए आयुष्मान खुराना ने जी तोड़ मेहनत भी की. अंत में जाकर आयुष्मान खुराना ने बीएसएफ जवानों के साथ में कई शानदार तस्वीरें भी क्लिक कराईं. सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना की ये लेटेस्ट वीडियो काफी पसंद की जा रही है. फैन्स आयुष्मान की इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
देशभक्ति पर आधारित फिल्म कर चुके हैं आयुष्मान
देश के प्रति आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के दिल में अदंर कितना प्यार है, इससे हम सब वाकिफ है. इतना ही नहीं अपनी फिल्मों के जरिए आयुष्मान खुराना ने सही कानून और देशभक्ति की मिसाल कायम की है. इस मामले में आयुष्मान की आर्टिकल 15 और अनेक (Anek) फिल्म शामिल हैं. मालूम हो कि आयुष्मान खुराना आने वाले समय में छोटी सी बात रीमेक, गुगली और बधाई 2 जैसी फिल्मों में अभिनया करते नजर आएंगे.