सेंसर बोर्ड से Ayushamann Khurrana की Doctor G को मिली एडल्ट रेटिंग, जानिए कब रिलीज हो रही है फिल्म
Doctor G Gets A CertiificatIon: आयुष्माण खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) को सेंसर बोर्ड से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है.
Ayushmann Khurrana Doctor G Gets A Certification: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana ) स्टारर 'डॉक्टर जी' (Doctor G) को सेंसर बोर्ड से 'ए' सर्टिफिकेट मिला है और फिल्म निर्माता खुश हैं कि फिल्म में कोई कट नहीं लगा है. 'डॉक्टर जी' में आयुष्मान को एक मेडिकल कैंपस कॉमेडी-ड्रामा में स्त्री रोग विशेषज्ञ की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है. यह एक महत्वाकांक्षी आर्थोपेडिक सर्जन की यात्रा है, जो स्त्री रोग का अध्ययन करता है. महिला-प्रधान विभाग में एकमात्र पुरुष होने के नाते, इसमें फिट होने के लिए उनका संघर्ष शुरू होता है.
जंगली पिक्चर्स की सीईओ ने कही ये बातें
जंगली पिक्चर्स की सीईओ अमृता पांडे ने कहा, "फिल्म बोल्ड है, भरपूर मनोरंजन है, फिर भी रूढ़िवादिता को सूक्ष्मता से तोड़ती है जैसा कि एक सच्ची आयुष्मान खुराना फिल्म से उम्मीद की जा सकती है. हमें खुशी है कि फिल्म में कोई सीन नहीं काटा गया है और हम सिनेमाघरों में फिल्म को प्रस्तुत करने में सक्षम हैं, वह भी 2 घंटे से कम होने के कारण, डॉक्टर जी के पास एक ताजा और आकर्षक अपील होगी."
बता दें, जब किसी फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलता है तो उसका मिलता होता है कि वो फिल्म एडल्ट के लिए है और उसे सिर्फ 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग ही देख सकते हैं.
लंबे समय तक याद रहेगी फिल्म
फिल्म की निर्देशक अनुभूति कश्यप ने साझा किया कि, "ट्रेलर से ही समझा जा सकता है कि यह सिर्फ कॉमेडी और मनोरंजन की एक झलक है जो फिल्म में है. मुझे खुशी है कि दर्शकों को ये फिल्म लंबे समय तक याद रहेगी."
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित और सुमित सक्सेना, सौरभ भारत, विशाल वाघ और अनुभूति कश्यप द्वारा लिखित, 'डॉक्टर जी' (Doctor G) का 20 सितंबर को ही ट्रेलर सामने आया था. वहीं ये फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में आयुष्माण खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह (Rakhul Preet Singh) और शेफाली शाह (Shefali Shah) भी हैं. बहरहाल, अब देखना होगी ये फिल्म लोगों के कितनी पसंद आती है.
ये भी पढ़ें-
'आदिपुरुष' की रिलीज पर छाए विवादों के काले बादल, दिल्ली कोर्ट में फिल्म को लेकर याचिका दायर
Pushpa 2: क्या अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के विलेन होंगे अर्जुन कपूर? सामने आया निर्माता का ये बयान