Doctor G OTT Release: आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘डॉक्टर जी’ इस साल 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई, लेकिन फिल्म की कहानी काफी अलग थी.


डॉक्टर जी, एक मेडिको के बारे में है जो आर्थोपेडिक्स में स्पेशलिटी हासिल करना चाहता है लेकिन उसका गायनकलॉजी में एडमिशन होता है. फिल्म में शेफाली शाह और शीबा चड्ढा ने भी अहम भूमिका निभाई थी. जो लोग सिनेमाघरों में फिल्म नहीं देख पाए थे उनके लिए गुड न्यूज है. अनुभूति कश्यप के डायरेक्शन में बनी मेडिकल कैंपस कॉमेड-ड्रामा जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है.


डॉक्टर जी’ ओटीटी पर कब होगी रिलीज


बता दें कि CinemaRare ट्विटर अकाउंट पर 'डॉक्टर जी' के ओटीटी रिलीज की तारीख अनाउंस कर दी गई है. फिल्म11 दिसंबर से नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम होगी. इसने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के अपकमिंग सेक्शन से एक स्नैपशॉट शेयर किया है जिसके मुताबिक अगले संडे को आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी.


 






डॉक्टर जी’ में तीन शानदार फीमेल एक्ट्रेसेस भी हैं


‘अंधाधुंध’ एक्टर आयुष्मान खुराना के अलावा ‘डॉक्टर जी’ में शेफाली शाह सहित तीन शानदार लेडी आर्टिस्ट हैं. शेफाली साह फिल्म मेडिकल कॉलेज की कॉर्डिनेटर के रोल में हैं तो वहीं, रकुल प्रीत सिंह आयुष्मान की सीनियर बनी हैं तो वहीं शीबा चड्ढा ने कॉमेडी-ड्रामा में उनकी मां की भूमिका निभाई है.


यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन