Box Office Clash: 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज डेट से बढ़ेगी कार्तिक आर्यन की चिंता? ईद पर इस फिल्म से होगा क्लैश
Ayushmann-Kartik: आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज डेट का एलान हो गया है. जिससे ईद के मौके पर आयुष्मान की ये फिल्म कार्तिक आर्यन की मूवी से बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकती है.

Dream Girl 2 vs Satya Prem Ki Katha: बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का शानदार टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर वीडियो के साथ ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) की रिलीज डेट का भी एलान किया गया है, जिसके तहत आयुष्मान की ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. लेकिन ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट से कहीं न कहीं हिंदी फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की चिंता बढ़ सकती है.
ड्रीम गर्ल 2 और कार्तिक की इस फिल्म में होगा क्लैश
आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेडेट फिल्म- ड्रीम गर्ल 2 अगले साल ईद के मौके पर यानी 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में ड्रीम गर्ल 2 के टीजर वीडियो के साथ आयुष्मान खुराना ने ये जानकारी दी है.
इस बीच ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज डेट से एक्टर कार्तिक आर्यन की चिंता बढ़ गई है. दरअसल अगले साल ईद के मौके पर कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म- सत्य प्रेम की कथा- को रिलीज किया जाना है. इसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है और मौजूदा समय में कार्तिक आर्यन की सत्य प्रेम की कथा की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में अगले साल ईद पर आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन के बीच बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शुरू हो चुकी है कार्तिक की फिल्म की शूटिंग
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर सत्य प्रेम कथा की शूटिंग का आगाज हो गया है.बीतों दिनों इस बात की जानकारी खुद कार्तिक ने सोशल मीडिया पर दी थी. कार्तिक के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मौजूद हैं.एक तरफ सिर्फ सत्य प्रेम की कथा (Satya Prem Ki Katha) की सिर्फ शूटिंग ही शुरू हुई है, जबकि ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) का टीजर भी सामने आ गया है. ऐसे में देखना ये दिलचस्प रहेगा कि इन सुपरस्टार में से किसकी फिल्म की रिलीज डेट में फेरबदल किया जाएगा. या फिर ये ड्रीम गर्ल 2 और सत्य प्रेम की कथा के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश होगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

