नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. फिल्म ने रिलीज़ के 11वें दिन ही 100 करोड़ के क्बल में एंट्री कर ली है. समीक्षकों की तारीफों और दर्शकों की भीड़ ने फिल्म की कमाई में चार चांद लगा दिए हैं.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. ‘ड्रीम गर्ल’ ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी कि शुक्रवार को 5.30 करोड़ का कारोबार किया था. जबकि दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 9.10 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाल लिए. रविवार को तो फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला था और इसने 11.05 करोड़ का बिज़नेस कर लिया था.






अब सोमवार को फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया और इसकी कुल कमाई 101.40 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. खास बात ये है कि ‘ड्रीम गर्ल’ आयुष्मान के करियर की दूसरी ऐसी फिल्म भी बन गई है, जिसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है. इससे पहले उनकी फिल्म ‘अंधाधुन’ भी 100 करोड़ के क्लब में जगह बना चुकी है. सिर्फ आयुष्मान ही नहीं, बल्कि फिल्म निर्माता एकता कपूर की भी ये दूसरी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले उनकी फिल्म ‘एक विलेन’ 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बना चुकी है.



'ड्रीम गर्ल' आयुष्मान खुराना की सबसे बड़ी ओपनर भी है. इस फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को पांच में से चार स्टार देते हुए कहा है- आयुष्मान खुराना ने अपनी दमदार एक्टिंग से दिल जीत लिया है. वो करम के किरदार में क्यूट और मासूम दिखते हैं, वहीं पूजा का किरदार आते ही उनकी अदाएं और हाव भाव इतने बदल जाते हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये कोई लड़का है. यहां पढ़िए फिल्म का पूरा रिव्यू.  


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...