नई दिल्ली: आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते के वीकेंड पर 25 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार किया. इसके साथ ही फिल्म 100 करोड़ रुपए के क्लब के और भी नज़दीक आ गई है. उम्मीद है कि ये सोमवार को यानी आज 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. उनके मुताबिक इसने दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 5.30 करोड़ रुपए, शनिवार को 9.10 करोड़ रुपए और रविवार को 11.05 करोड़ रुपए की दमदार कमाई की है. अब तक 10 दिनों में ‘ड्रीम गर्ल’ की कुल कमाई 97.65 करोड़ रुपए हो गई है.






‘ड्रीम गर्ल’ आयुष्मान खुराना के करियर की दूसरी ऐसी फिल्म भी बनने जा रही है, जो 100 करोड़ क्लब में एंट्री करेगी. इससे पहले उनकी फिल्म ‘अंधाधुन’ ने ये बड़ा मुकाम हासिल किया था. सिर्फ आयुष्मान ही नहीं, बल्कि फिल्म निर्माता एकता कपूर की भी ये दूसरी फिल्म होगी जो 100 करोड़ रुपए का कारोबार करेगी. इससे पहले उनकी फिल्म ‘एक विलेन’ 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बना चुकी है.






आपको बता दें ये फिल्म आयुष्मान खुराना की सबसे बड़ी ओपनर भी है. इस फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को पांच में से चार स्टार देते हुए कहा है- आयुष्मान खुराना ने अपनी दमदार एक्टिंग से दिल जीत लिया है. वो करम के किरदार में क्यूट और मासूम दिखते हैं, वहीं पूजा का किरदार आते ही उनकी अदाएं और हाव भाव इतने बदल जाते हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये कोई लड़का है. यहां पढ़िए फिल्म का पूरा रिव्यू. 


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...