Ayushmann Khurrana Crazy Fans: एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) हिंदी सिनेमा के मौजूदा समय में सबसे दमदार कलाकारों में से एक हैं. अपनी कमाल की एक्टिंग के दम पर आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में खुद की खास पहचान बनाई है. जिसके तहत आयुष्मान के चाहने वालों की तादात भी काफी ज्यादा है. इस बीच हाल ही में आयुष्मान खुराना ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें आयुष्मान के कुछ फैन्स उन्हें देखकर नाव पर बैठे हुए बेकाबू होते हुए नजर आ रहे हैं.
आयुष्मान खुराना को देख बेकाबू हुए फैन्स
दरअसल इन दिनों आयुष्मान खुराना मथुरा ट्रिप पर मौजूद हैं. कान्हा नगरी मथुरा से आयुष्मान खुराना का पुराना लगाव है, क्योंकि उनकी सुपरहिट फिल्म ड्रीम गर्ल की शूटिंग मथुरा में ही हुई थी. ऐसे में ड्रीम गर्ल 2 के तहत हो सकता है कि कुछ सीन्स की शूटिंग के विचार को लेकर आयुष्मान खुराना मथुरा के सैर सपाटे पर निकले हों. इस बीच हाल ही में अनके फिल्म सुपरस्टार आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आयुष्मान अपने कुछ फैन्स की झलकियां दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. आयुष्मान खुराना के फैन्स कोई ऐसे वैसे फैन्स नहीं बल्कि क्रेजी फैन्स प्रतीत हो रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आयुष्मान खुराना एक नाव में इस पार खड़े हैं. जबकि दूसरी ओर उनके कुछ प्रशसंक नाव में सवार हैं और वह आयुष्मान से मिलने के लिए नदी में कूदने के लिए तैयार हैं. जिसको लेकर एक्टर उनको मना करते हैं. इस दौरान आयुष्मान उनसे ये कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि नदी में कूद के नहीं आ सकते.
इन फिल्मों में दिखेगा आयुष्मान का जलवा
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के इस वीडियो में एक लड़की जोर से चिल्लाते हुए उनके साथ सेल्फी लेने के लिए निवेदन करती दिख रही है. इस वीडियो के कैप्शन में आयुष्मान खुराना ने लिखा है कि इसकी कल मैंने एक स्टोरी डाली थी. लेकिन ये मेरी टाइमलाइन पर आने लायक है, सच में ये काफी क्यूट है. वहीं बात की जाए आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट के बारे में तो आने वाले समय में आयुष्मान फिल्म डॉक्टर जी (Doctor G), एक्शन हीरो और ड्रीम गर्ल 2 में अपनी अदाकारी जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे.
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के ये टीवी एड रहे हैं सुपरहिट, 'मौका-मौका' ने खूब मचाई थी धूम