नई दिल्ली: अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'आर्टिकल 15' दूसरे हफ्ते के वीकेंड खत्म हो जाने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने बुधवार को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया और इसके साथ ही इसकी कमाई 50 करोड़ को पार कर गई. छोटे बजट की फिल्म होने की वजह से इसकी कमाई को काफी अच्छा माना जा रहा है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'आर्टिकल 15' की कमाई के आंकड़े अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए शेयर किए हैं. फिल्म ने पहले हफ्ते में 34 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी. इसके अलावा दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने सिनेमाघरों से 12 करोड़ रुपए बटोरे थे. लेकिन वीकेंड बीत जाने के बाद भी इसकी कमाई लगातार जारी है.


'आर्टिकल 15' ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानि शुक्रवार को 2.65 करोड़ रुपए कमाए थे. इसके बाद शनिवार को 4 करोड़, रविवार को 5.35, सोमवार को 2.02 करोड़, मंगलवार को 1.25 करोड़ और अब बुधवार को फिल्म ने 1.35 करोड़ रुपए की जोरदार कमाई की है. अब तक फिल्म की कुल कमाई 50.83 करोड़ तक पहुंच गई है.





‘आर्टिकल 15’ को पहले सिर्फ शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ का ही सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब फिल्म की टक्कर हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर मैन फार फ्रोम होम’ से भी हो रही है. हालांकि इन फिल्मों के बावजूद आयुष्मान खुराना की फिल्म की कमाई पर कुछ खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है.


अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी ‘आर्टिलक 15’ में आयुष्मान खुराना अहम भूमिका में हैं. उनके अलावा इशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुत्पा, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब, कुमुद मिश्रा और नासर जैसे कलाकार भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं. फिल्म का लेखन अनुभव सिन्हा और गौरव सोलंकी ने साथ में किया है. फिल्म 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है.