कोरोना वायरस को लेकर हर कोई परेशान है. लोगों के मन में डर बैठा हुआ है. पिछले दो महीने से इसके मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसलिए आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स इसे लेकर काफी अलर्ट हैं. इतना ही नहीं सेलेब्स कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुकता भी फैलाने का काम भी कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रिंयका चोपड़ा सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां लोगों को सोशल मीडिया पर अपने वीडियो के जरिए जागरुक कर रहे हैं. आयुष्मान खुराना भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
आयुष्मान खुराना बुजुर्गों को लेकर जागरुकता अभियान चला रहे हैं. क्योंकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित बुजुर्ग ही हो रहे हैं. दरअसल राष्ट्रीय महिला आयोग की हैप्पी टू हेल्प टास्क फोर्स ने एक पहल की है. इस पहल के तहत जिन वरिष्ठ नागरिकों को लॉकडाउन के चलते जरूरी दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं. ये टास्क फोर्स उन तक दवाइयां पहुंचाएगी. आयुष्मान खुराना सोशल मीडिया पर इसका प्रचार कर रहे हैं.
यहां देखिए आयुष्मान खुराना का ट्वीट
जरूरी दवाइयों के लिए करें मेल
आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा,'राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा हैपी टू हैल्प टास्क फोर्स एक बड़ी पहल है, जिसके माध्यम से उन वरिष्ठ नागरिकों की मदद की जाएगी जिन्हें लॉकडाउन की वजह से जरूरी दवाइयां लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आपको उन्हें helpatncw@gmail.com पर दवाइयों और जरूरी सामानों की डिटेल्स देनी होगी.'
महिला आयोग ने जताया आभार
आयुष्मान खुराना के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें सपोर्ट करने के लिए आभार व्यक्त किया. आयोग ने लिखा, 'राष्ट्रीय महिला आयोग की हैप्पी टू हेल्प टास्क फोर्स की पहल का समर्थन करने के लिए धन्यवाद, अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के लिए जरूरी सामान और दवाइयों के लिए helpatncw@gmail.com पर लिखे.'