Today Release: बॉक्स ऑफिस पर इस फ्राइडे यानि आज दो फिल्में रिलीज हो रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही फिल्मों की कहानी, प्लॉट, स्टार कास्ट और जेनर एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. ऐसे में अगर आप भी किसी फिल्म को देखने का प्लान बना रहे है तो पहले यहां जान लीजिए की कौन सी फिल्म आपको ज्यादा पसंद आ सकती है. बता दें कि जो फिल्में आज बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को टक्कर देने के लिए रिलीज हो रही है वो उनमें एक है आयुष्मान खुराना और नुशरत भरुचा की 'ड्रीम गर्ल' तो वहीं दूसरी फिल्म अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की 'सेक्शन 375' है.


1. 'ड्रीम गर्ल'


आयुष्मान खुराना और नुशरत भरुचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार था. फिल्म के ट्रेलर की रिलीज के बाद ही साफ हो गया था कि एक बार फिर से आयुष्मान खुराना अपने फैंस को अलग ही कहानी देने वाले हैं. आयुष्मान खुराना हमेशा से अपनी फिल्मों के सब्जेक्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कुछ ऐसे ही अलग 'ड्रीम गर्ल' की भी कहानी है. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी आवाज बदल सकता है. फिल्म की कहानी एक बेरोजगार शख्स की है जो नौकरी के लिए एक कॉल सेंटर में आवाज बदलकर लोगों से बात करता है.


आयुष्मान खुराना पूजा बनकर सभी लोगों से बात करते हैं. इसी दौरान उनकी मुलाकात नुसरत भरूच से होती है. आयुष्मान नुसरत से प्यार करने लगते हैं. इसके बाद शुरू होती है आयुष्मान और पूजा के बीच परेशानी की शुरुआत. बता दें कि फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा, अन्नू कपूर, वरुण शर्मा और विजय राज जैसे कई मंझे हुए कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म के गाने भी रिलीज कर दिए गए है जिन्हें सोशल मीडिया पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.


यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर:



2. 'सेक्शन 375'


ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'सेक्शन 375' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार है. 'पिंक' के बाद अब ये फिल्म भी महिलाओं के 'कंसेंट' और परमीशन की बात करेगी. फिल्म का पूरा नाम है 'सेक्शन 375: मर्जी या जबरदस्ती'. नाम से ही जाहिर है कि ये फिल्म रेप से संबंधित इंडियन पेनल कोड के सेक्शन 375 पर बात करेगी. ये फिल्म कोर्ट रूम ड्रामा के जरिए ऐसी कहानी दिखाएगी जिससे दर्शक इस सेक्शन के फायदे और नुकसान दोनों को आसानी से समझ सकें.


अक्षय खन्ना इसमें क्रिमिनल लॉयर तरुण सलुजा की भूमिका हैं तो वहीं ऋचा चड्डा ने वकील हिरल गांधी की भूमिका निभा रही हैं. कहानी एक पिछले वर्ग की महिला के साथ रेप की है. रेप के आरोप फिल्ममेकर रोहन रवि खुराना (राहुल भट्ट) पर है. कोर्ट रुम ड्रामा के जरिए इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने इस कानून का भी दुरुपयोग किया जा सकता है.


यहा देखिए इस फिल्म का ट्रेलर: