Ayushmann Khurrana On Rishi Kapoor: त्रृषि कपूर ने बनाया आयुष्मान खुराना को वन टेक एक्टर, इसके लिए वह हमेशा रहेंगे उनके आभारी
कोई भी फिल्म हो कितना ही मुश्किल शॉट क्यूं ना हो, लेकिन त्रृषि कपूर एक ही शॉट में सीन को खत्म कर देते थे. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना मानते हैं कि उनकी बदौलत वह भी बन गए हैं वन टेक एक्टर.
Ayushmann Khurrana On Rishi Kapoor: बॉलीवुड एक्टर त्रृषि कपूर भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन फिल्मों के जरिए वह हमेशा हमारे दिलों में राज करेंगे. बॉलीवुड में चॉकलेटी हीरो की इमेज से अपनी खास पहचान बनाने वाले त्रृषि कपूर उन अभिनाताओं में से थे, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर कई दश्कों तक राज किया. उन्होंने रोमांटिक, एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस तरह की फिल्मों से कई सालों तक लोगों का मनोरंजन किया. त्रृषि एक बेहतरीन और वन टेक एक्टर थे. फिल्मफेयर मैगजीन में आयुष्मान ने शेयर की त्रृषि कपूर के बारें में खास बातचीत.
आयुष्मान खुराना - फिल्म विकी डोनर से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके है. रेडियो जॉकी, सिंगर, टेलिविजन होस्ट और बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना हमेशा त्रृषि कपूर के अहसानमंद रहेंगे. त्रृषि कपूर ने एक फिल्म के दौरान आयुष्मान की हेल्प करी थी.
आयुष्मान खुराना कैसे बने वन टेक एक्टर – त्रृषि कपूर, सोनम कपूर और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म बेवकूफियां बॉक्सऑफिस पर भले ही कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन इस फिल्म से आयुष्मान खुराना को बेहद फायदा हुआ है. फिल्मफेयर मैगजीन के एक खास इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने बताया कि त्रृषि कपूर ने उन्हें वन टेक एक्टर बना दिया है. जहां पहले आयुषमान किसी भी शॉट को करने से पहले कई टेक लिया करते थे. उनकी किसी भी शॉट को एक से ज्यादा बार टेक लेने की आदत को त्रृषि कपूर ने हमेशा-हमेशा के लिए खत्म ही कर दिया है. त्रृषि कपूर शुरु से ही वन टेक एक्टर रहे है. ऐसे में जब भी फिल्म के दौरान त्रृषि कपूर और आयुष्मान का शॉट होता था तो वह घर से ही अपनी तैयारी करके आते थे, ताकि इतने बड़े स्टार के आगे उन्हें दोबारा टेक ना लेना पड़े. इसी बात की प्रेक्टिस करते-करते आयुष्मान आज खुद बन चुके है वन टेक एक्टर.
आयुष्मान खुराना को त्रृषि ने बना दिया वन टेक एक्टर – त्रृषि कपूर की वजह से ही आज आयुष्मान बन गए है वन टेक एक्टर और इसका पूरा क्रेडिट वह त्रृषि कपूर को देते है. आयुष्मान इस बात के लिए त्रृषि कपूर के हमेशा आभारी रहेंगे कि उनकी वजह से वह भी उनकी तरह ही एक शॉट में ही फिल्म का सीन पूरा कर लेते हैं. फिल्मों में त्रृषि कपूर की वन टेक शॉट की आदत की वजह से ही आयुष्मान खुराना भी बन गए हैं वन टेक एक्टर. हां ये जरूर रहा कि फिल्म के दौरान सोनम कपूर कभी-कभी दूसरे टेक के लिए बोल देती थीं, क्योंकि वह त्रृषि कपूर को पहले से ही जानती थी. जब भी सोनम को दूसरा शॉट देना होता था तो वह कहती थीं त्रृषि अंकल वन टेक प्लीज़.
KWK: सलमान, शाहरुख से काजोल तक, सेलेब्स जिन्होंने शो में अपने जवाब से करण जौहर की कर दी थी बोलती बंद