Ayushmann Khurrana Net Worth: विक्की डोनर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना ने खुद को एक बैंकेबल एक्टर के रूप इस्टैब्लिश कर लिया है. आयुष्मान खुराना अलग-अलग तरह के रोल निभाकर लगातार ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं. अंधाधुन, बधाई हो जैसी फिल्मों और बॉक्स ऑफिस पर कई अन्य शानदार फिल्मों के साथ, नेशनल अवार्ड विनर एक्टर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक पॉपुलर नाम बन चुका है और इसी के साथ आयुष्मान खुराना फिल्मों और ऐड से जमकर कमाई भी कर रहे हैं.
करोड़ों की नेट वर्थ के साथ, खुराना अपनी फैमिली के साथ मुंबई में 19 करोड़ रुपये के लग्जरी अपार्टमेंट में लैविश लाइफ जीते हैं. खुराना के पास महंगी गाड़ियो के अलावा काफी प्रॉपर्टी भी है. चलिए डॉक्टर जी एक्टर के शानदार लग्जरी लाइफस्टाइल पर एक नजर डालते हैं.
आयुष्मान ने मुंबई में खरीदी है 19 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान खुराना ने मुंबई के अंधेरी में एक आलीशान प्रॉपर्टी पर लगभग 19 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. लैविश अपार्टमेंट लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में विंडसर ग्रांडे रेजिडेंस की 20 वीं मंजिल पर है, जिसमें हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार चार कार पार्किंग स्पॉट हैं. बता दें कि फिलहाल ड्रीम गर्ल एक्टर आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के अनुसार, मुंबई में 7-बेडरूम वाले किराए के अपार्टमेंट में रहता है. 4,000 स्कवॉयर फुट में फैले इस घर को खुराना परिवार की करीबी तनिशा भाटिया ने खूबसूरती से डिजाइन किया है.
पंचकुला और चंडीगढ़ में भी है प्रॉपर्टी
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में 19 करोड़ रुपये का एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदने के अलावा, खुराना पंचकुला में एक बड़ी प्रॉपर्टी के मालिक भी हैं, जिसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये है. खुराना के पास चंडीगढ़ में एक बड़ा घर भी है, जिसमें बच्चों के लिए खेलने की जगह, गार्डन तमाम फैसिलिटी हैं. इस खूबसूरत बंगले में एक बैडमिंटन कोर्ट भी है.
खुराना के पास है महंगी गाड़ियों का कलेक्शन
पिछले साल, खुराना ने अपनी महंगी गाड़ियों के क्लेक्शन एक और एडिशन किया था. उन्होंने 2.80 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 को खरीदा था. लग्जरी एसयूवी 3982 सीसी के पावरफुर इंजन के साथ आती है, जो 250 किमी / घंटा की टॉप स्पीड देती है. इसके अलावा खुराना के गैरेज में 74.49 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, 43.12 लाख रुपये की ऑडी ए4 और मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास जैसे कुछ महंगी गाड़ियां भी हैं जिनकी कीमत लगभग 1.60 करोड़ रुपये है.
फिल्मों-ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करते हैं खुराना
फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ अपनी नेट वर्थ में लगातार इजाफा कर रहे खुराना ने बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक 2019 में मेन्स ग्रूमिंग फर्म, द मैन कंपनी में काफी बड़ा अमाउंट भी इंवेस्ट किया था. तब से वह उनके प्रमोशन का भी पार्ट रहे हैं. खुराना ने अपनी हालिया रिलीज़ डॉक्टर जी के लिए 9 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. वहीं सीएनॉलेज के मुताबिक एक्टर की नेट वर्थ 43 करोड़ रुपये है. वहीं लगातार हिट फिल्में दे रहे आयुष्मान की प्रॉपर्टी भी बढ़ती जा रही है. उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं और वे लगातार ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-OTT रिलीज, विवाद से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक, 'कांतारा' के बारे में जानिए सबकुछ