Ayushmann Khurrana Slashed His Fees: अपने किरदारों में हर बार नयापन लाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना को दर्शकों से हमेशा ही बेशुमार प्यार मिलता रहा है. अपनी एक से एक कंटेंट बेस्ड फिल्मों से उन्होंने फैंस का दिल जीता है. हालांकि, फिल्मों के मामले में पिछला कुछ समय एक्टर का कुछ खास नहीं देखने मिला है, जिस वजह से अब उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है.


जैसा कि सभी जानते हैं, बॉलीवुड फिल्मों के लिहाज से बीता कुछ समय ज्यादातर सितारों के लिए बेकार ही साबित हुआ है. ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई हैं. इनमें से एक आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का भी नाम है, जिनकी पिछली दो फिल्में 'अनेक' (Anek) और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' (Chandigarh Kare Aashiqui) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह से एक्टर को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.


आयुष्मान ने घटाई फीस


दरअसल, फिल्म की कमाई में नुकसान होता देख आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने उनसे फीस कम करने को कहा और इस मुश्किल वक्त में उनसे सपोर्ट मांगा. वहीं आयुष्मान ने भी इस बात पर उनका पूरा साथ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान खुराना ने अपनी फीस को कम कर दिया है. इस हिसाब से जहां वह एक फिल्म के 25 करोड़ चार्ज करते थे, तो अब वह सिर्फ 15 करोड़ चार्ज करेंगे. मालूम हो, आने वाले समय में आयुष्मान खुराना 'डॉक्टर जी' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.


विक्की डोनोर’ से किया था बॉलीवुड डेब्यू


आयुष्मान खुराना ने 2012 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘विक्की डोनर’ (Vicky Donor) से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म के लिए उन्हें ‘फिल्म फेयर फॉर बेस्ट डेब्यू’ से नवाजा गया था. इसके बाद आयुष्मान खुराना ने एक से बढ़ कर एक  हिट फिल्में दी हैं. इनमें ‘बधाई हो’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें-


Brahmastra: फिल्म को लेकर बेहद परेशान थे करण जौहर, रिलीज से एक रात पहले क्यों हुआ था लो ब्लड प्रेशर?


बेटी मालती के साथ वॉक पर निकलीं Priyanka Chopra, फोटो शेयर कर बोलीं- सिर्फ दो लड़कियां....