Anek: मशहूर फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा अपनी लेटेस्ट फिल्म 'अनेक' को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. हाल ही में फिल्म का प्रमोशन करने 'द कपिल शर्मा शो' में स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे. निर्देशक के साथ फिल्म के मुख्य सितारे आयुष्मान खुराना और एंड्रिया केविचुसा भी शामिल हुए.


अनुभव सिन्हा ने कहा, फिल्म की शुरुआत मेरे टीचर के साथ शुरू हुई, जो मुझे ताई-ची सिखाते थे. वह नागालैंड से है, उनका नाम दीपक दास है. सुबह जब हम वर्कआउट कर रहे थे, तब मुझे यह फिल्म बनाने का विचार आया. जैसा कि आयुष्मान ने कहा है, मुझे इस क्षेत्र के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. यह सच हैं, मुझे पूर्वोत्तर के सात राज्यों के बारे में नहीं पता था.






उन्होंने आगे कहा, फिल्म का विचार आने के बाद मैंने किताबों के साथ-साथ लोगों को भी देखना शुरू कर दिया. अलग-अलग लोगों से मेरी काफी बातचीत हुई. इस विषय के बारे में बहुत सारी फिल्में या डॉक्यूमेंट्री मौजूद नहीं हैं, सिर्फ आर्टिकल्स ही हैं. इसके बाद निर्देशक ने फिल्म के निर्माण में आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया. उन्होंने बताया, मुझे फिल्म बनाने के लिए गहरी रिसर्च करनी पड़ी. मुझे इस विषय पर रिसर्च करने में एक साल लग गए, जिसे मैं फिल्म के जरिए प्रदर्शित कर रहा हूं. 'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.






यह भी पढ़ें


Double XL: हुमा कुरैशी के साथ फिल्म 'डबल XL' में नजर आएंगी सोनाक्षी, कहा- आप किसी भी साइज के हों लोग...


Fitness Freak: डोले-शोले बनाकर Disha Patani ने उड़ाया गर्दा, ये वर्कआउट वीडियो है सबूत