बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी आने वाली फिल्म 'बाला' की रिलीज के पहले खुलासा किया कि उन्होंने ही अपनी फिल्म का टाइटल सुझाया था. आयुष्मान ने कहा, "काफी सोच-विचार के बाद हमें अपना शीर्षक 'बाला' मिला. मुझे याद है कि हम कई दिनों तक इस बात पर चर्चा करते रहे कि शीर्षक क्या होना चाहिए. हम एक अलग, छोटा और मजेदार शीर्षक चाहते थे, जो फिल्म की कहानी के अनुरूप हो. मैं जानता था कि हमें ऐसा शीर्षक जरूर मिल जाएगा, पर इसको ढूंढ़ना कठिन रहा."
अभिनेता ने कहा, "मुझे याद है कि कम से कम 30 दिनों तक मैं इस पर सोच-विचार कर रहा था और अचानक एक दिन दिमाग में न जाने कहा से इस शीर्षक 'बाला' का विचार मुझे आया. मैंने अपने निर्माता को फोन कर कहा कि मैंने उनके लिए शीर्षक खोज लिया है."
आयुष्मान का सुझाव सुनने के बाद निर्माता दिनेश विजान अपनी हंसी नहीं रोक पाए. आयुष्मान ने कहा, "मुझे याद है कि दिनो (दिनेश) काफी देर तक अपनी हंसी नहीं रोक पाए और मैं समझ गया कि दर्शकों को हंसाने के लिए हमें एक अच्छा शीर्षक मिल गया है."
उन्होंने आगे कहा, "हमने कई लोगों को शीर्षक की जानकारी दी और शुक्र है कि सभी की प्रतिक्रिया एक समान रही." फिल्म 'बाला' समय से पहले गंजा होने वालों के दर्द को उजागर करती है. सात नवंबर को फिल्म रिलीज होगी. फिल्म में यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी प्रमुख किरदार में हैं.
अभिनेता आयुष्मान खुराना, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और यामी गौतम 'बिग बॉस 13' के मेजबान सलमान खान के साथ शो के सेट पर अपनी आगामी फिल्म 'बाला' को प्रमोट करते नजर आए. कलर्स चैनल के विवादित शो के सेट पर भूमि और यामी ने सलमान से बातें की और अपनी फिल्म के गानों पर डांस भी किया. इस एपिसोड का प्रसारण होना अभी बाकी है.
अमर कौशिक निर्देशित 'बाला' एक नौजवान शख्स के बारे में है जिसके सिर के बाल असमय झड़ जाते हैं. फिल्म 7 नंवबर को रिलीज होगी.