Ayushmann Khurrana In Doctors G: आज देशभर में डॉक्टर्स डे (Doctors Day) मनाया जा रहा है. पर्दे पर भी कई सेलेब्स डॉक्टर्स का किरदार निभा चुके हैं. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana) फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, वह जल्द ही एक फिल्म में वे डॉक्टर की भूमिका में नजर आएंगे. आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana) काफी दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म डॉक्टर जी (Doctors G) को लेकर चर्चा में हैं. बीते कुछ दिनों से फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं थी. लेकिन आज डॉक्टर्स डे के खास मौके पर आयुष्मान ने फिल्म से अपना पोस्टर शेयर करते हुए अपने किरदार के बारे में भी खुलासा किया है.


फिल्म डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना डॉक्टर उदय गुप्ता के किरदार में दिखेंगे जोकि एक स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynecologist) हैं. आयुष्मान ने फिल्म की अपनी एक फोटो भी शेयर की है. इसमें वे डॉक्टर के लुक में नजर आ रहे हैं. चश्मा लगाए हुए, चेक शर्ट और सफेद एप्रन पहने डॉक्टर बने नजर आ रहे हैं. उनके गले पर आई कार्ड भी देखा जा सकता है.


इस फोटो को शेयर करते हुए आयुष्मान ने अपने पोस्ट में लिखा- G से Gynecologist G से गुप्ता. ये हैं हमारे डॉक्टर जी. डॉक्टर उदय गुप्ता उर्फ डॉक्टर जी और पूरी टीम की तरफ से सभी G से जीनियस डॉक्टरों को हैप्पी डॉक्टर्स डे.






 


आयुष्मान खुराना जोकि फिल्मों में अपने अलग-अलग रोल के लिए जाने जाते हैं. हर फिल्म वह अलग अवतार और दमदार स्टोरी के साथ नजर आते हैं. वह होमोसैक्चुल, अंधे और पुलिस ऑफिसर जैसे कई किरदार निभा चुके हैं. लेकिन पहली बार फिल्म डॉक्टर जी में उन्हें डॉक्टर के किरदार में देखा जाएगा और वह भी स्त्री रोग विशेषज्ञ.


फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में आयुष्मान के साथ रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी जोकि फिल्म में एक मेडिकल स्टूडेंट की भूमिका निभा रही हैं. वहीं आयुष्मान सीनियर डॉक्टर हैं. पहली बार आयुष्मान और रकुल प्रीत सिंह स्क्रीन शेयर करेंगे. वहीं इसके अलावा फिल्म में शेफाली शाह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें-


Friday Release 1 July 2022: आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं ये दो बड़ी फिल्में, साइंस के साथ एक्शन का है तड़का!


Anek OTT Release: आयुष्मान खुराना की अनेक इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज