आयुष्मान खुराना यूपी में शूटिंग एक्सपीरियंस पर बोले- उत्तर प्रदेश से अब चुनावों के लिए प्रत्याशी भी बन सकता हूं
आयुष्मान ने एक ऐसी ख्वाहिश जाहिर की हैं जिससे उनके फैंस भी हैरान रह जाएंगे. आयुष्मान का कहना है कि वे उत्तर प्रदेश से अब चुनावों के लिए प्रत्याशी भी बन सकते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अक्सर ही फिल्मों में अपने एक्सपेरिमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार आयुष्मान ने एक ऐसी ख्वाहिश जाहिर की हैं जिससे उनके फैंस भी हैरान रह जाएंगे. फिल्म इंडस्ट्री के चमकते हुए सितारे आयुष्मान खुराना का कहना है कि वे उत्तर प्रदेश से अब चुनावों के लिए प्रत्याशी भी बन सकते हैं.
दरअसल, आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बाला' के प्रमोशन के लिए 'कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कपिल के सभी सवाल का काफी बेबाक और दिलचस्प जवाब दिए और बेहिसाब मस्ती की. इसी शो में उत्तर प्रदेश में लगातार शूटिंग करने को लेकर आयुष्मान खुराना ने मजेदार बात कही. उन्होंने बताया कि वे उत्तर प्रदेश की बोली को वे अच्छी तरह से समझ चुके हैं और वे यहां इतनी बार शूटिंग कर चुके हैं कि उन्हें लगता है कि वे उत्तर प्रदेश से अब चुनावों के लिए प्रत्याशी भी बन सकते हैं.
आयुष्मान खुराना की इस बात को सुनने के बाद सभी काफी जोर से हंसने लगे. आपको बता दें कि आयुष्मान पिछली कई फिल्में उत्तर प्रदेश में ही शूट कर चुके हैं. ऐसे में उन्होंने इसी को लेकर मजाकिया अंदाज में तंज कसा है. आयुष्मान ने फिल्म आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल, दम लगा के हईशां, बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों के अलावा फिल्म बाला की शूटिेंग भी उत्तर प्रदेश में ही की है.
इसके साथ ही आयुष्मान खुराना ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि उनकी मम्मी बचपन मं उन्हें लड़कियों की तरह ड्रेसअप कराती थी और फ्रॉक में उनकी तस्वीरें क्लिक किया करती थी.
फिल्म 'बाला' की बात करें तो इस फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है.