'अगर आपके घर की महिलाएं सशक्त हैं, तो आपका परिवार भी होगा सशक्त'- Ayushmann Khurrana ने ऐसा क्यों कहा?
Ayushmann Khurrana आयुष्मान खुराना ने वर्ल्ड चिल्डेन्स डे के मौके पर यूनिसेफ के एक कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि अगर आपके घर की महिलाएं सशक्त हैं, तो आपका परिवार भी सशक्त है.
!['अगर आपके घर की महिलाएं सशक्त हैं, तो आपका परिवार भी होगा सशक्त'- Ayushmann Khurrana ने ऐसा क्यों कहा? Ayushmann Khurrana says If your women are empowered your family is empowered on UNICEF World Childrens Day event 'अगर आपके घर की महिलाएं सशक्त हैं, तो आपका परिवार भी होगा सशक्त'- Ayushmann Khurrana ने ऐसा क्यों कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/20/154328d74376352896ea552ff83cb33f1668953104415612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना बेहतरीन एक्टर ही नहीं हैं, बल्कि वह सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर बात करते हैं. रविवार को आयुष्मान वर्ल्ड चिल्डेन्स डे के मौके पर दिल्ली में यूनीसेफ के एक कार्यक्रम का हिस्सा बने. इस दौरान उन्होंने बताया कि बच्चों के जीवन में स्पोर्ट्स किस तरह अपना महत्वपूर्ण रोल निभा सकता है. इसके साथ ही ये भी बताया कि अगर किसी परिवार में महिला मजबूत रोल में है, तो इससे बेटों का भी महिलाओं को देखने का नजरिया बदलता है.
म
इवेंट के दौरान आयुष्मान खुराना से पूछा गया कि एनर्जी को चैनलाइज और जेंडर के बीच भेदभाव को खत्म करने के लिए स्पोर्ट्स का उपयोग कैसे किया जा सकता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'ये फैमिली के साथ आता है. अगर आपके घर की महिलाएं सशक्त हैं, तो आपका परिवार भी सशक्त है. अगर परिवार में महिला मजबूत रोल में है, तो बेटे भी सीखेंगे कि महिला भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा सकती है और यह इस देश की समृद्धि के लिए बहुत महत्वपूर्ण है'.
View this post on Instagram
खेल में है अनुशासन
आयुष्मान ने आगे कहा, 'स्पोर्ट्स आपको मुखरता प्रदान करते हैं, जिसमें मानसिक और शारीरिक मजबूती शामिल हैं. इसमें अनुशासन है और जब ये आपके होता है, तो आपकी ऊर्जा भी चैनलाइज होती है. आपके पास एक आवाज है, जो महिलाओं के लिए खेलों का हिस्सा बनना बहुत महत्वपूर्ण बनाती है'.
इस दिन रिलीज होगी 'एन एक्शन हीरो'
बता दें कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी नई फिल्म एन एक्शन हीरो (An Action Hero) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. ये मूवी 2 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा जयदीप अहलावत नजर आएंगे. इसके अलावा आयुष्मान के पास ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) भी है जिसमें अनन्या पांडे के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी.
यह भी पढ़ें-
Pankaj Tripathi से लेकर Manoj Bajpayee तक, ये हैं ओटीटी के महंगे सितारे, करोड़ों में लेते हैं फीस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)