अकेले कमरे में बुलाकर प्राइवेट पार्ट दिखाने की डिमांड की थी, कास्टिंग काउच पर छलका इस एक्टर का दर्द
Ayushmann Khurrana Casting Couch: आयुष्मान खुराना सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता हैं. उनको अपने करियर में कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा था. इस बात का खुलासा अभिनेता ने खुद किया था.
![अकेले कमरे में बुलाकर प्राइवेट पार्ट दिखाने की डिमांड की थी, कास्टिंग काउच पर छलका इस एक्टर का दर्द Ayushmann khurrana shares shocking casting couch experience actor politely refused casting director offer अकेले कमरे में बुलाकर प्राइवेट पार्ट दिखाने की डिमांड की थी, कास्टिंग काउच पर छलका इस एक्टर का दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/afbfbcf862e727fa8dffddb75b073a1517207612147591014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayushmann Khurrana Casting Couch: बॉलीवुड में आपने कास्टिंग काउच के बारे में तो बहुत सुना होगा. लेकिन यह ज्यादातर फीमेल्स के सात होता है. लेकिन यह बॉलीवुड है और यहां मेल एक्टर्स के साथ भी ऐसा होता है. कुछ वक्त पहले एक अभिनेता ने इसके बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि काम के बदले में कास्टिंग डायरेक्टर ने अभिनेता से प्राइवेट पार्ट दिखाने की मांग की थी.
जब कास्टिंग डायरेक्टर ने की गंदी डिमांड
यहां हम बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता आयुष्मान खुराना की बात कर रहे हैं. आयुष्मान खुराना ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने साथ शुरुआती दिनों में हुए कास्टिंग काउच के बारे में बात की है. उन्होंने बताया था कि कैसे वह कास्टिंग काउच के शिकार होने वाले थे लेकिन बच गए. आयुष्मान ने बताया, ‘एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कहा था कि अगर मैं उसे अपने टूल्स दिखाऊंगा तो वह मुझे फिल्म में लीड रोल देगा. लेकिन मैंने उसे आराम से कहा कि मैं स्ट्रेट हूं और मैंने उसके ऑफर को मना कर दिया’.
View this post on Instagram
आयुष्मान ने खूब झेले रिजेक्शन
आयुष्मान ने आगे कहा, पहले जब मैं ऑडिशन के लिए जाता था तो वहां सोलो टेस्ट लिए जाते थे. हालांकि, अचानक से वहां लोगों का नंबर बढ़ जाता था और एक ही कमरे में 50 लोग इकट्ठे हो जाते थे और जब मैं इसका विरोध करता था तो मुझे निकाल दिया जाता था, इसलिए मैंने रिजेक्शन भी झेले हैं. कई बार अभिनेता को यह कहकर भी रिजेक्ट कर दिया गया था कि उनकी आइब्रो काफी बुशी हैं. हालांकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने कभी हार नहीं मानी और अपने दम पर नाम कमाया.
इन फिल्मों में दिखे आयुष्मान
आयुष्मान खुराना ने आगे कहा कि वह अपनी फेलियर को भी आसानी से संभाल सकते हैं. आयुष्मान का कहना है कि अगर उन्होंने अपने करियर में असफलताएं नहीं देखी होतीं तो शायद आज वह इस मुकाम पर नहीं होते. फिल्मों की बात करें तो ‘विक्की डोनर' के बाद वह 'दम लगा के हईशा', 'बरेली की बर्फी', 'शुभ मंगल सावधान’, ड्रीम गर्ल, ड्रीम गर्ल 2 जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उनकी ‘गुगली’ और ‘छोटी सी बात’ रिलीज होने वाली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)