नई दिल्ली: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' सिनेमाघरों में दूसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 44 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया था. जबकि दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की रही. अब दूसरे सोमवार को भी फिल्म ठीक ठाक कमाई करने में कामयाब रही है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. उनके ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने सोमवार को 1.40 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. बता दें कि इससे पहले फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 2.08 करोड़, शनिवार को 3.25 करोड़ और रविवार को 4.06 करोड़ रुपये का शानदार बिज़नेस किया था. अब 11 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 55.63 करोड़ रुपये हो गई है.
इस हफ्ते रिलीज़ हुई तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'थप्पड़' से आयुष्मान खुराना की फिल्म की कमाई पर कुछ खास असर पड़ता नहीं दिखा है. अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी 'थप्पड़' ने भी पहले चार दिनों में अच्छी कमाई कर ली है. सिनेमाघरों में दोनों ही फिल्मों का कारोबार अच्छा रहा है.
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में पहली बार आयुष्मान खुराना ने एक गे का किरदार निभाया है. इस फिल्म में उनके अभिनय की भी खूब तारीफ हुई है. इसमें आयुष्मान के पार्टनर का रोल जीतेंद्र कुमार ने निभाया है. फिल्म का निर्देशन करने के साथ साथ इसकी कहानी भी हितेश केवलिया ने ही लिखी है. फिल्म में गजराज राव और नीना गुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आ रहे हैं.
जानिए पहले हफ्ते की कमाई
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने पहले दिन 9.55 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 11.08 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 12.03 करोड़ रुपये, चौथे दिन 3.87 करोड़ रुपये, पांचवें 3.07 करोड़ रुपये, छठे दिन 2.62 करोड़ रुपये और सातवें दिन 2.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. आयुष्मान की इस फिल्म के साथ विकी कौशल की 'भूत: द हॉन्टेड शिप' पार्टन वन भी सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, हालांकि विकी की फिल्म कुछ खास टक्कर नहीं दे पाई.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...