नई दिल्ली: वीकेंड पर बंपर कमाई करने वाली आयुष्मान खुराना की हालिया रिलीज़ फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई है. फिल्म ने वीकेंड के तीनों दिन अच्छी कमाई की, लेकिन अब इसके कारोबार में भारी गिरावट आई है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने सोमवार को 3.87 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. फिल्म की कमाई में गिरावट ज़रूर आई है, लेकिन वीकेंड के बाद ये ट्रेंड लगभग हर फिल्म के साथ देखा जाता है. हालांकि ये 12 करोड़ से सीधा लगभग 4 करोड़ पर आ पहुंची है.


'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के पहले वीकेंड की कमाई पर नज़र डाले तो इसने पहले दिन शु्क्रवार को 9.55 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. दूसरे दिन शनिवार को कुछ बढ़त के साथ फिल्म ने 11.08 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. तीसरे दिन फिल्म ने रविवार को 12.03 करोड़ की कमाई की. इस तरह चार दिनों में फिल्म की कुल कमाई 36.53 करोड़ तक पहुंच गई है.


 





'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के साथ बॉक्स ऑफिस पर विकी कौशल की हॉरर फिल्म 'भूत: द हॉन्टेड शिप' भी रिलीज़ हुई थी. हालांकि विकी कौशल की 'भूत' सिनेमाघरों में 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को टक्कर देने में सफल नहीं हो पाई है.


'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान खुराना पहली बार एक गे के किरदार में नज़र आ रहे हैं. इसमें उनके साथ उनके पार्टनर को रोल जीतेंद्र कुमार ने निभाया है. फिल्म का निर्देशन हितेश केवलिया ने किया है और इसकी कहानी भी उन्होंने ने ही लिखी है. फिल्म में गजराज राव और नीना गुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आ रहे हैं.