Ayushmann Khurrana On Article 15: हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें आयुष्मान खुराना का नाम जरूर शामिल होगा. एंटिक समाजिक मुद्दों पर फिल्में करके और अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए आयुष्मान खुराना काफी जाने जाते हैं. इस बीच आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने बुधवार को अपनी फिल्म 'आर्टिकल 15' (Article 15) को लेकर खुलकर बात की है. एक्टर ने बताया है कि फिल्म आर्टिकल 15 में निभाया गया पुलिस ऑफिसर का किरदार उनके लिए बेहद खास और अलग रहा.  


'आर्टिकल 15' के किरदार पर बोले आयुष्मान खुराना 
फिल्म 'आर्टिकल 15' में एक्टर आयुष्मान खुराना ने पुलिस ऑफिसर अयान रंजन का रोल अदा किया था. बुधवार को आयष्मान खुराना ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में इस किरदार को लेकर खुलकर बात की है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आयुष्मान खुराना से उनके करियर के किसी एक शानदार रोल को लेकर सवाल पूछा गया है. जिस पर आयुष्मान खुराना ने कहा है कि-


'मेरे फिल्मी करियर के अब तक के सबसे शानदार और अलग किरदार के बारे में बात की जाए तो उसमें आर्टिकल 15 के अयान रंजन का रोल शामिल रहेगा है. मुझे लगता है कि ये रोल मेरे लिए कुछ नया था. इस रोल में मुझे जातिवाद से जैसे गंभीर मुद्दे को एक नए सिरे जानने का मौका मिला था . वो कुछ इस तरह का अनुभव था जिसने मुझे व्यक्तिगत स्तर पर वास्तव में बहुत प्रभावित किया था. हालांकि ये काफी ज्यादा था और मुझे इस बात की खुशी है कि मुझे वो दुनिया और उसके दायरे से परिचित कराया गया.' 






हिट रही 'आर्टिकल 15'
जातिवाद जैसे मसले की शानदार कहानी को दर्शाती फिल्म 'आर्टिकल 15' साल 2019 में रिलीज हुई थी. दमदार स्टोरी और कमाल की एक्टिंग के बदौलत आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की 'आर्टिकल 15' (Article 15)  हिट साबित हुई थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की 'आर्टिकल 15' ने बॉक्स ऑफिस पर 65.45 करोड़ का कलेक्शन किया था. 


यह भी पढ़ें- Om Prakash: कभी स्पॉट ब्वॉय थे ऋतिक के नाना, 'आपकी कसम' से करियर को दी थी नई उड़ान