मुंबई: आयुष्मान खुराना की जल्द रिलीज होने जा रही गंजेपन पर आधारित फिल्म 'बाला' पर कहानी चुराने के तमाम आरोपों पर आखिरकार खु्द आयुष्मान ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी फिल्म का बचाव किया है.
एबीपी न्यूज़ ने 'बाला' पर कहानी चुराने के आरोपों और 'उजड़ा चमन' के मेकर्स द्वारा उनकी नकल का इल्जाम लगाए जाने को लेकर सवाल पूछा, तो आयुष्मान खुराना ने कहा, "ऐसा है कि एक ही आइडिया 10 लोगों के दिमाग में आ सकता है. मैं झूठ नहीं बोलूंगा, एक ही विषय पर मुझे पांच फिल्में ऑफर हुईं थीं और जो सबसे अच्छा, डायरेक्टर और जो अच्छा प्रोड्यूसर मुझे लगा, मैं उनके साथ चला गया. यह इतनी सिंपल सी बात है. अब आप यह नहीं बोल सकते हैं कि किसका आइडिया ओरिजनल है. सबने एक टाइम पर सोचा है. हमारी फिल्म काफी टाइम से रजिस्टर्ड है. फिल्म सबसे पहले हमने शूट की है. बस इतनी सी बात है."
आयुष्मान ने आगे कहा, "फिल्म 'बाला' एक ऐसी स्क्रिप्ट है, जो मैं खुद दिनेश विजन (निर्माता) के पास ले गया था. लेखक पावेल भट्टाचार्य कोलकाता से मुझे यह कहानी सुनाने आए थे और मुझे ये कहानी बहुत एक्साइटिंग लगी थी. यह एक बहुआयामी किस्म की फिल्म है. यह फिल्म सिर्फ गंजेपन पर आधारित नहीं है... इस फिल्म को दिनेश के पास ले गया और इसे अमर कौशिक (निर्देशक) ने विकसित किया. आखिरकार अब यह फिल्म रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर मैं बेहद गौरवान्वित महसूस करता हूं."
उल्लेखनीय है कि 'बाला' की कहानी पर सबसे पहले दावा लेखक कमलकांत चंद्रा ने किया था और एबीपी न्यूज़ को विस्तार से बताया था किस तरह से उन्होंने इस फिल्म का आइडिया आयुष्मान खुराना को दिया था. इसके अलावा, 2011 में रिलीज हुई और गंजेपन पर ही आधारित फिल्म 'हेयर इज फॉलिंग' के लेखक विकास ताल्यान ने भी एबीपी न्यूज़ से बातचीत में इस फिल्म की कहानी पर दावा किया था.
यहां देखें पूरा इंटरव्यू...
इन दावों के अलावा, गंजेपन पर बनी फिल्म 'उजड़ा चमन' के मेकर्स ने भी 'बाला' के निर्माताओं पर कानूनी केस किया हुआ है. उनका दावा है कि 'उजड़ा चमन' 2017 में आई एक कन्नड़ फिल्म की आधाकारिक रिमेक है और 'बाला' उनके फिल्म की नकल है.
ये भी पढ़ें:
बिग बॉस 13: फराह खान की मौजूदगी में शहनाज ने शेफाली को गाली देने के लिए मांगी माफी
बिग बॉस 13: आज रात करिश्मा तन्ना घरवालों पर कुछ इस तरह चलाएंगी अपना राज