Ayushmann Khurrana और Tiger Shroff में से कौन असली 'एक्शन हीरो'? वीडियो में देखें जबरदस्त भिड़ंत
An Action Hero: एक्टर आयुष्मान खुराना और टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में टाइगर और आयुष्मान के बीच एक्शन की दमदार भिड़ंत देखने को मिल रही है.
![Ayushmann Khurrana और Tiger Shroff में से कौन असली 'एक्शन हीरो'? वीडियो में देखें जबरदस्त भिड़ंत ayushmann khurrana tiger shroff face off for an action hero film Ayushmann Khurrana और Tiger Shroff में से कौन असली 'एक्शन हीरो'? वीडियो में देखें जबरदस्त भिड़ंत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/38ad4004bd10ffe4f7ab4199a3f054541669779673868453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayushmann Khurrana-Tiger Shroff Video: हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'एन एक्शन हीरो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच आयुष्मान खुराना और बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में आयुष्मान खुराना और टाइगर के बीच एक्शन का घमासान देखने को मिल रहा है. दोनों के बीच असली एक्शन हीरो के लिए कड़ा मुकाबला हो रहा है.
आयुष्मान खुराना और टाइगर में हुआ मुकाबला
एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मंगलवार को एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टाइगर श्रॉफ 'एन एक्शन हीरो' का पॉपुलर सॉन्ग 'तेरा नशा' गाते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद 'आयुष्मान खुराना टाइगर से ये कहते हैं कि एक्टिंग के साथ-साथ गाना गाकर तू मेरे पेट पर क्यों लात मार रहा है. इसके बाद टाइगर उनसे कहते हैं कि तू भी तो भाई एक्शन कर के मेरे साथ भी ऐसा कर रहा है, जिस पर आयुष्मान जवाब देते हुए कहते हैं कि मैं कोशिश कर रहा हूं.
इस पर टाइगर उनसे एक मुकाबला करने को कहते हैं. इसके बाद इन दोनों ही कलाकारों के बीच एक मजेदार एक्शन का घमासान देखने को मिलता है, जिसमें टाइगर आयुष्मान खुराना को विनर बताते हैं और कहते हें कि ये टाउन में नया एक्शन हीरो आया है और 2 दिसंबर को इनकी फिल्म एन एक्शन हीरो सिनेमाघरों में जरूर देखें.' यानी टाइगर और आयुष्मान ने'एन एक्शन हीरो' के प्रमोशन के लिए ये अनोखा तरीका अपनाया है.
View this post on Instagram
आयुष्मान ने टाइगर के लिए लिखी मजेदार बात
इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ आयुष्मान खुराना ने कैप्शन में एक मजेदार बात लिखी है. दरअसल आयुष्मान खुराना ने लिखा है कि- 'दो एक्शन हीरो अपनी हीरोपंती दिखाते हुए.' सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना और टाइगर श्रॉफ का ये शानदार वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Entertainment News Live: विवाद के बीच विवेक अग्निहोत्री का एलान- अब 'द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड' भी बनाऊंगा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)