Chandigarh Kare Aashiqui on OTT: Ayushmann और Vaani के रोमांस का बदला अंदाज! चंड़ीगढ़ करे आशिकी अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
Chandigarh Kare Aashiqui: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी शुक्रवार से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
Chandigarh Kare Aashiqui on Netflix: आय़ुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) का रोमांस अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिलेगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपने सबस्क्राइबर्स को शुक्रवार को तगड़ा सरप्राइज दे डाला है. नेटफ्लिक्स (Netflix) ने शुक्रवार से 'चंडीगढ़ करे आशिकी' स्ट्रीम कर दी है. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की फिल्म अचानक से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है, आमतौर पर पॉपुलर फिल्में स्ट्रीम करने से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platform) एडवर्टाइज करते हैं.
नेटफ्लिक्स (Netflix) ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया (Social Media प्लेटफॉर्म पर फिल्म स्ट्रीमिंग की जानकारी शेयर की है. नेटफ्लिक्स (Netflix) के पोस्ट शेयर करने के बाद से फैंस में फिल्म को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बाद 6 जनवरी को ओटीटी पर स्ट्रीम की गई है. 'चंडीगढ़ करे आशिकी' को क्रिटिक्स का रिस्पांस तो अच्छा मिला था लेकिन फिल्म उतना बेहतर बिजनेस नहीं कर पाई थी. 'चंडीगढ़ करे आशिकी' अपना 4 हफ्तों का विंडो पूरा करने के बाद ओटीटी पर रिलीज की गई है.
View this post on Instagram
'चंडीगढ़ करे आशिकी' में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक जिम चलाते हैं. मनु का किरदार निभा रहे आयुष्मान खुराना का जिम नुकसान में चल रहा होता है, तभी वाणी कपूर (Vaani Kapoor) उनके जिम में जुंबा क्लास शुरू करती हैं. वाणी के आने के बाद आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) के जिम में ज्वाइन करने वालों की लाइन लग जाती है. स्टोरी में ट्विस्ट तब आता है जब आयुष्मान (Ayushmann) को पता लगता है कि जिसे वह पसंद कर रहे हैं, वह एक ट्रांस गर्ल है. चंडीगढ़ करे आशिकी को अब नेटफ्लिक्स पर भी देखा जा सकता है.