Ayushmann Khurrana Beaten In childhood: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की हाल में फिल्म एन एक्शन हीरो रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. पहली बार आयुष्मान पारिवारिक मुद्दों को छोड़ एक्शन अवतार में नजर आए हैं. इस बीच एक्टर ने अपनी बचपन के दिनों को याद किया है. 


अच्छे संस्कार देने के लिए पेरेंट को कहा धन्यवाद 
दिल्ली जैसे शहर से निकलकर माया नगरी मुंबई में अपनी पहचान बनाने वाले आयुष्मान खुराना ने मिडिल क्लास बच्चा होने पर बात की है. एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने अपने पेरेंट को उन संस्कारों के लिए धन्यवाद दिया है जो उन्होंने बचपन में एक्टर को दिए थे. यही संस्कार और अच्छी आदतें आज उन्हें करियर में आगे बढ़ने में मदद कर रही हैं. हाल में एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने खुलासा किया कि, "आयुष्मान के बचपन के दिनों में उनके पिता, ज्योतिषी पी खुराना बेहद स्ट्रिक्ट हुआ करते थे. बचपन की पिटाई याद करते एक्टर ने मजाक में कहा कि नॉर्थ इंडियन मम्मी-पापा अक्सर अपने बच्चों को चप्पलों से पीटते हैं क्योंकि यह परवरिश का हिस्सा है."


हाल में एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने खुलासा किया कि, "आयुष्मान के बचपन के दिनों में उनके पिता, ज्योतिषी पी खुराना बेहद स्ट्रिक्ट हुआ करते थे. बचपन की पिटाई याद करते एक्टर ने मजाक में कहा कि नॉर्थ इंडियन मम्मी-पापा अक्सर अपने बच्चों को चप्पलों से पीटते हैं क्योंकि यह परवरिश का हिस्सा है."


पापा ने की थी आयुष्मान के स्टार बनने की भविष्यवाणी
उन्होंने अपने पिता से जुड़ी एक इमोशनल स्टोरी भी शेयर की. जब आयुष्मान अपने पिता के साथ एक बार मुंबई आए थे और उन्होंने किसी को बहुत गर्व के साथ बताया था कि उनका बेटा एक दिन बड़ा स्टार बनेगा.. आयुष्मान को इस घटना के बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन जब उन्हें इस बारे में पता तो वह प्रेशर में आ गए थे अगर वह स्टार नहीं बन पाएंगे तो क्या होगा..? 


थिएटर जॉइन करने करनी पड़ी थी जिद
आयुष्मान ने अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया. आयुष्मान ने जब थिएटर करने की परमिशन पाने के लिए पेरेंट्स से खूब जिद की थी. तब उनके (आयुष्मान के) सामने परेंट्स ने ये शर्त रखी कि अगर वो क्लास में अच्छा स्कोर और पूरी अटेंडेंस करेंगे तभी उन्हें थिएटर करने की परमिशन दी जाएगी. 11 वीं और 12 वीं क्लास में आयुष्मान ने पीसीबी (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान) लिया था लेकिन अच्छे नंबर नहीं ला पाए. यहां तक कि सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) भी पास नहीं किया था. 


इसके बाद एक्टर को आर्ट्स लेना पड़ा. फिर उन्होंने इंग्लिश ऑनर्स की पढ़ाई की और थिएटर  से जुड़ गए. आखिरकार, साल 2012 में 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में कदम रखा. इससे पहल आयुष्मान टीवी रिएलिटी शो में नजर आ चुके थे और रेडियो जॉकी भी रहे. 


यह भी पढ़ें- 'अब्बा को देखकर बहुत तकलीफ होती थी...',  गरीबी के दिनों को याद कर भावुक हुए आमिर खान, फैंस की आखें भी हो जाएंगी नम