मुंबई: एक्टर, सिंगर और राइटर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने सभी से नियमित रूप से जांच कराने और जरूरत पड़ने पर मैमोग्राफी कराने की अपील की है. ताहिरा ने शुक्रवार शाम ट्वीट किया, "महसूस हुआ कि सभी से नियमित जांच कराने का आग्रह करूं. अगर डॉक्टर सलाह दें तो कृपया मैमोग्राम कराएं. कृपया किसी लक्षण को नजरंदाज ना करें."


इसके साथ ही ताहिरा ने यह भी कहा, "जल्दी पता चलने से काफी फायदा मिल सकता है."





मास्टेक्टोमी (स्तन को काटकर हटाना) की प्रक्रिया से गुजर चुकीं ताहिरा ने कहा, "कृपया अपना पूरा खयाल रखें. स्तन कैंसर जागरूकता..(रोग का) जल्द पता लगना."


पिछले साल 22 सितंबर, ताहिरा ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बताया था कि उनके दायें स्तन में डीसीआईएस (डक्टल कार्सिनोमा इन सीचु) के लक्षण पाए गए हैं. नवंबर में मास्टेक्टॉमी कराने के बाद वे काम पर लौट आईं.





कैंसर का इलाज करा चुकी ताहिरा सोशल मीडिया पर कआफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ, प्रोफेशनल लाइफ को इलाज से जुड़े सभी अप्डेट्स सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.