Tahira Kashyap On Wrestlers Protest: देश के पहलवानों के समर्थन में कई बॉलीवुड स्टार और टीवी स्टार आगे आए हैं. इस फेहरिस्त में अब एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल ताहिरा ने भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रोटेस्ट के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है. 


ताहिरा कश्यप ने पहलवानों के समर्थन में उठाई आवाज
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन का समर्थन करते हुए गुरुवार, 2 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में  एक्टर की पत्नी ने अपनी लिखी हुई एक कविता को पढ़कर सुनाया है. देश के पहलवानों के समर्थन में आगे आने वाली ताहिरा कश्यर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की है. ताहिरा अपनी कविता में निशाना साधते हुए कहती हैं, ""पेपर्स सौंपने और फिर शर्म से पीछे हटने के लिए संघर्ष कर रही हमारी महिला पहलवानों की सुर्खियों ने खेल को बदल दिया."इस वीडियो में वे कह रही हैं कि उन्होंने कभी अपनी बेटी और बेटे के बीच फर्क नहीं किया है. और वे उन रेस्लर्स को देखते हैं जिन्हें वे नेशनल हीरो के रूप में एड्रेस करती हैं. 


अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए ताहिरा आगे कहती हैं, "उसकी भी देश के लिए पदक जीतने की इच्छा है. मैंने कागजों को जोर से छीना और जकड़ा, क्योंकि मैं कभी नहीं चाहती कि उसे पता चले कि एक विकृत स्थिति क्या है."उन्होंने कहा, "जिन महिलाओं को मेरा बेटा भी देखता है, उनके साथ गलत व्यवहार किया गया और 'चुप रहो' कहा गया."


 






पहलवानों का सपोर्ट ना करने पर सेलेब्स हो रहे ट्रोल
इस बीच, पहलवानों के विरोध पर अपनी राय नहीं देने के लिए इंटरनेट पर सेलेब्स की खिंचाई की जा रही है. नेटिज़ेंस ने बताया कि जब सेलेब्स ने देश के लिए पदक जीते थे, तब सेलेब्स ने पोस्ट किए थे, अब उन्होंने वास्तव में समर्थन की जरूरत होने पर कोई साथ नहीं दे रहा है. हालांकि, कुछ सेलेब्स ने नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन पहलवानों पर दिल्ली पुलिस की क्रूर कार्रवाई की निंदा की थी.


स्वरा भास्कर ने पहलवानों के समर्थन में किया था पोस्ट
स्वरा भास्कर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, "शर्मनाक है कि हमारे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को यौन उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर विरोध करने के लिए मजबूर किया जाता है, लेकिन आरोपी भाजपा सांसद को लगातार सरकार द्वारा बचाया जा रहा है। बर्खास्त करें और बृजभूषण सिंह की जांच करें."


 






टोविनो थॉमस, कमल हासन, प्रकाश राज और सोनू सूद ने भी पुलिस कार्रवाई की निंदा की थी.


 






पहलवान क्यों कर रहे हैं विरोध-प्रदर्शन
बता दें कि साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया सहित कई ओलंपिक और अन्य वर्ल्ड चैंपियनशिप विजेता पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दिल्ली की सड़कों पर उतरे हैं. बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है.


ये भी पढ़े: -Sonakshi Sinha Birthday: घर का नाम 'रामायण', पर हनुमान जी से जुड़े इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं सोनाक्षी, जानें पूरा किस्सा