छठी क्लास में ताहिरा कश्यप की दोस्त की हो गई थी शादी, बाल विवाह से परेशान आयुष्मान खुराना की पत्नी ने कही ये बात
ताहिरा कश्यप ने अपने बचपन की एक घटना का जिक्र किया जब उनकी दोस्त की छठी क्लास में ही शादी और साल भर में बच्चा हो गया.
लेखिका-फिल्म मेकर ताहिरा कश्यप खुराना का कहना है कि वह भारत को बाल-विवाह के अभिशाप से मुक्त करना चाहती हैं. यह दुर्भाग्य है कि भारत में कम उम्र की दुल्हनों की संख्या सबसे अधिक है. टाइम्स स्ट्रेटेजिक सोल्यूशन लिमिटेड और वर्ल्ड वी वांट द्वारा नई दिल्ली में इस महीने की शुरुआत में आयोजित एसडीजी सम्मेलन में आने के दौरान ताहिरा ने अपने मन की बात कही.
इस दौरान ताहिरा ने अपने बचपन की एक घटना का जिक्र किया, तब वह जालंधर (पंजाब) में रहती थीं. उनकी दोस्त की शादी 14 वर्ष की उम्र में हो गई थी और उसने 15 साल की उम्र में पहले बच्चे को जन्म दिया था. ताहिरा ने कहा, "इस बात ने मेरे जीवन को झकझोर कर रख दिया था. मैं तब छठी की छात्रा थी और हर दिन अपना पेशा बदलते रहती थी कि मुझे भविष्य में क्या बनना है, और तब मेरी दोस्त को ऐसा कुछ करने का मौका तक नहीं मिला. यहां तक कि उससे न सिर्फ उसका बचपन छीन लिया गया, बल्कि उसके सपने भी तोड़ दिए गए."
नरगिस फाखरी का खूबसूरत अंदाज सोशल मीडिया पर हो रहा है खूब वायरल, यहां देखिए तस्वीरें
आपको बता दें कि ताहिरा कश्यप अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी हैं. ताहिरा कश्यप कैंसर को लेकर भी खूब जागरुखता फैलाती है. बता दें कि ताहिरा ने पिछले दिनों ही कैंसर को मात दी है. ताहिरा का सोशल मीडिया अकाउंट देखें तो उन्होंने यहां कैंसर के प्रति जागरुखता को लेकर काफी सारे पोस्ट किए हैं. हाल ही में ये कपल सेलिब्रिटी मैनेजर रोहिणी अय्यर के बर्थडे बैश में खूब मस्ती करता दिखाई दिया था.
बात करें आयुष्मान खुराना की तो वो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बाला' में दिखाई दिए थे. फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम थीं. इसके साथ ही आयुष्मान 2020 में रिलीज होने वाली फिल्म 'गुलाबो सिताबो' और 'शुभ मंगल सावधान' में दिखाई देने वाले हैं.
यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड