बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिर कश्यप ने खुलासा किया कि उनके परिवार ने अपने गृहनगर चंडीगढ़ में रहने का फैसला क्यों किया. मुंबई में तीन महीने से भी ज्यादा वक्त में ही उनकी जिंदगी निरस सी लगने लगी थी. यहां सबकुछ रोबोटिक हो रहा था. उन्हें अपने पैरेंट्स की चिंता हो रही थी.


ताहिरा कश्यप ने पिंकविला के लिए लिखते हुए इसकी पूरी वजह बताई. उन्होंने लिखा,"हम रोबोटिक तरह हो रहे थे और कोविड-19 के बढ़ने की वजह से हमारे पैरेंट्स को लेकर हमें काफी चिंता हो रही थी जिसकी वजह से मैंने और मेरे बेटर हाफ(आयुष्मान) ने फैसला किया कि जब भी संभव हो सकेगा हम अपने पैरेंट्स के पास गृहनगर चंडीगढ़ जाएंगे. और वो दिन आ गया, मेरे ब्रदर इन लॉ (अपारशक्ति) और सिस्टर इन लॉ के समेत हम लोग अपने गृहनगर पहुंच गए."


ताहिरा ने आगे लिखा,"मुंबई से आकर हम काफी चिंतित थे और शहर के माहौल में ढलने में वक्त लगा." ताहिरा ने छोटे शहरों की अलग लाइफ के बारे में भी बात कहीं. उन्होंने लिखा कि यह बहुत कम कंटेनमेंट जोन हैं और कोरोना वायरस के भी काफी कम मामले हैं. उन्होंने लिखा कि मुंबई में लॉकडाउन के दौरान उनका 5 किलो वजन बढ़ गया था.


यहां देखिए ताहिरा कश्यप का इंंस्टाग्राम पोस्ट-





चंडीगढ़ के घर में 15 लोग 


ताहिरा ने लिखा,"यहां हर कोई कानून और व्यवस्था का पालन कर रहा है और कोईं कंटेनमेंट जोन नहीं है. बहुत की कम एक्टिव केस हैं और यहां हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है. मुंबई में कुछ अलग ता. मैं वहां बहुत कम साइकिल चलाती थी क्योंकि बाहर निकलने की परमिशन नहीं थी. यह मेरे लिए थेरेपी जैसा था. मैंने रूह आफ्जा और लेमन पानी जैसी ड्रिंक्स पी और साढ़े पांच किलो वजन बढ़ गया." उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में 15 लोगों एक तीन स्टोरी घर में रहते हैं. आयुष्मान खुराना भी अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं.


सुशांत सिंह केस: बिहार पुलिस ने कहा- कुछ गलत नहीं किया तो चूहे-बिल्ली का खेल बंद करें रिया