आयुष्मान खुराना अब तक लगभग हर तरह की फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं, लेकिन अभी भी उन्हें रोहित शेट्टी स्टाइल की एक्शन थ्रिलर फिल्म का इंतजार था. मगर अब खबर आ रही है कि 'आर्टिकल 15' के निर्देशक अनुभव सिन्हा, आयुष्मान के साथ एक एक्शन थ्रिलर करने जा रहे हैं. यह फिल्म 16 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी. हालांकि, इस फिल्म का नाम अभी घोषित नहीं किया गया है.
आयुष्मान खुराना की बात करें तो भारत के छोटे कस्बों की अनोखी कहानियों के जरिये लोगों पर अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता अपनी आखिरी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के साथ फिर दर्शकों के सामने आए. इस फिल्म में वह समलैंगिक प्रेमी की भूमिका में थे.
अपनी फिल्मों को लेकर आयुष्मान ने बीते दिनों कहा, “सिनेमाहाल में लोगों को दो घंटे तक फिल्म से जोड़े रखना जरूरी है. कोई सामान्य विषय भी हो , लेकिन अगर फिल्म अच्छी है तो लोग उसे देखेंगे. अब मैं एक्शन थ्रिलर में काम करना चाहता हूं. मैं रोहित शेट्टी के साथ काम करना चाहता हूं. यह मेरे लिए एकदम अलग अनुभव होगा.”
आयुष्मान ने कहा कि रोचक स्क्रिप्ट की खोज में जहां जाना होगा वह जाएंगे, क्योंकि वह ये करना चाहिए और ये नहीं, इसमें विश्वास नहीं करते. आयुष्मान 2017 में आयी 'बरेली की बर्फी' से हाल ही में आयी फिल्म 'बाला' तक लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं.
उन्होंने कहा, “मैं वर्तमान में जीता हूं लेकिन भविष्य के बारे में भी सोचता रहता हूं. मैं हमेशा सोचता हूं कि आगे क्या और इसे लेकर उत्साहित रहता हूं. जो विषय मुझे आजकल मिल रहे हैं वे बेहतरीन हैं. मुझे ‘फोमो’(गुम हो जाने का डर) लगा रहता है. मैं हमेशा चाहता हूं कि विशेष विशेष पर सबसे पहले काम मैं करूं. यही डर मुझे नए-नए विषयों पर काम करने में सक्षम बनाता है.”
यहां पढ़ें
Mujhse Shadi Karoge: शो के दौरान इस वजह से हुई पारस और शहनाज की लड़ाई