मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और 5 घायल हैं. शहीदों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. कायरता भरे इस हमले के बाद से देश में हर तरफ गम का माहौल है. लोग गुस्से में हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस दुख की घड़ी में सिनेमा जगत के सितारे भी अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
पुलवामा अटैक से दुखी अभिनेता आयुष्मान खुराना ने ट्विटर पर एक कविता शेयर की है. उनकी कविता में जवानों के बलिदान और उनके गुज़रने से परिवार वालों को होने वाली अनंत दुखों का ज़िक्र है.
देश का हर जवान बहुत ख़ास है,
है लड़ता जब तक श्वास है,
परिवारों के सुखों का कारावास है,
शहीदों की माओं का अनंत उपवास है,
उनके बच्चों को कहते सुना है -
पापा अभी भी हमारे पास हैं!
आयुष्मान खुराना से पहले भी कई बॉलीवुड सितारे इस हमले पर अपना दुख और गुस्सा ज़ाहिर कर चुके हैं. जिनमें जान्हवी कपूर, मनोज बाजपेयी, वरुण धवन, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे सितारे शामिल हैं.
आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि पांच अन्य घायल हैं. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 100 किलोग्राम विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था.