नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद आयुष्मान ने लिखी दिल को छू लेने वाली एक कविता
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले आयुष्मान खुराना ने ने सोशल मीडिया पर इमोशनल कविता के माध्यम से अपनी भावनाएं सभी के साथ शेयर की हैं.
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को हाल ही में उनकी फिल्म 'अंधाधुन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार का ऐलान किया गया है. अब आयुष्मान ने इंडस्ट्री में अपने इस सफर को एक भावनात्मक कविता के माध्यम से व्यक्त किया है. हिंदी में लिखी गई इस कविता में आयुष्मान ने लिखा है कि जब वह पहली बार मुंबई आए थे, उस दिन भी इसी तरह से बारिश हो रही थी, जिस तरह से आज हो रही है.
इसके बाद कविता में उन्होंने अपने माता-पिता का भी जिक्र किया है जिन्होंने नम आंखों से उन्हें विदा किया जब वह अपने सपनों को जीने के लिए घर छोड़कर आ रहे थे.
अपने दोस्तों और मुंबई में आने के दौरान सेकेंड क्लास स्लीपर कोच में अपने सफर को याद करते हुए आयुष्मान ने कहा कि ये यादें आज भी उनके दिमाग में ताजा है.
View this post on Instagram
कविता का अंत आयुष्मान ने अपने संघर्षो के साथ किया जिनका सामना उन्होंने अपने फिल्मी सफर के दौरान किया, जिसने उन्हें नेशनल अवॉर्ड का हकदार बनाया.
आयुष्मान की फिल्म 'बधाई हो' को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मा खुराना आखिरी बार फिल्म 'आर्टिल 15' में दिखाई दिए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ ईशा तलवार, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब, मनोज पाहवा और नासर जैसे दिग्गज अभिनेता नज़र आए हैं. अब फैंस को आयुष्मान के आने वाले प्रोजेक्ट्स का भी काफी बेसब्री से इंतजार है.