Kalkaji Mandir Tragedy:
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में मशहूर सिंगर बी प्राक की परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज गिर गया और एक महिला की जान चली गई. इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए. अब बी प्राक ने इस मामले पर दुख जताया है और घायल लोगों के जल्द ठीक हो जाने की कामना की है. इसके साथ ही सिंगर ने कालकाजी मंदिर के मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए हैं.
बी प्राक ने 27 जनवरी की रात को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कालकाजी मंदिर में हुए हादसे को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, 'बहुत ही दुख हुआ और बहुत ही दुखी हूं मैं, दिल से दुख हो रहा है क्योंकि पहली बार मैंने अपनी आंखों के सामने ऐसा कुछ होते देखा है, जहां मैं गा रहा हूं. मैं आज बहुत परेशान महसूस कर रहा हूं.'
'मैनेजमेंट बहुत जरूरी है...'
बी प्राक ने आगे कहा, 'मां कालका मंदिर में आज जो भी हुआ बहुत ही दुख की बात है और जिनको भी लगी जिनको भी चोटें आई हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि वो सब ठीक हो और बहुत जल्दी ठीक हो जाएं और मैं आगे से यहीं कहूंगा कि मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. मैनेजमेंट ने वहां पर लोगों को समझाया भी बहुत कि आप पीछे हो जाएं पर ये आप सब लोगों का मां के लिए प्यार है, मेरे लिए प्यार है.'
'जान से बढ़कर कुछ भी नहीं...'
सिंगर ने कहा- 'हमें आगे से बहुत ध्यान रखना है, बच्चों का, बुजुर्गों का, क्योंकि जान से बढ़कर कुछ भी नहीं है इस दुनिया में और कभी हो ही नहीं सकता. तो हमें इसका बहुत ध्यान रखना है कि कभी किसी की जान को ना पड़े. बी प्राक ने आखिर में कहा कि जब मां कि इच्छा होगी तो वे फिर आएंगे लेकिन तब बहुत ध्यान रखना पड़ेगा.'
ये भी पढ़ें: 'पहले मारो, फिर जबरदस्ती वीडियो बनवाओ...', पिटाई मामले में शागिर्द ने दी सफाई तो राहत फतेह अली खान पर भड़के लोग