मुंबई: अजय देवगन स्टारर फिल्म 'बादशाहो' की शूटिंग पूरी कर चुकीं अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज ने कहा कि उनके लिए यह फिल्म बेहद खास है.


इलियाना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, " 'बादशाहो' अविश्वसनीय रूप से खास है. विश्वास नहीं हो रहा कि हम इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. इस फिल्म के लोग बहुत खास हैं और आपके लिए मेरे दिल में विशेष जगह है."


 


इलियाना ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह अजय और फिल्म के अन्य कलाकारों के साथ नजर आ रही हैं.


मिलन लुथ्रिया के निर्देशन में बनी 'बादशाहो' में इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में हैं.