'एक दो तीन' गाने की आलोचना के लिए हम पहले से तैयार थे: अहमद खान
गीत का रीमेक बनाने की वजह के बारे में पूछे जाने पर अहमद ने कहा, "किसी भी गीत का रीमेक बनाने की वजह इस गीत को फिर याद करना है और नई पीढ़ी को इससे जोड़ना है."
मुंबई: फिल्म 'बागी 2' के निर्देशक अहमद खान का कहना है कि उनकी टीम ने जिस वक्त लोकप्रिय गीत 'एक दो तीन' का रीमेक बनाने का फैसला किया, वह उसी वक्त आलोचना झेलने के लिए तैयार हो गई थी. मूल गीत माधुरी दीक्षित पर फिल्म तेजाब में फिल्माया गया था और नया संस्करण जैकलिन फर्नाडिस पर फिल्माया गया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया है.
यह देखते हुए कि अहमद खुद कोरियोग्राफर हैं, उनसे पूछा गया कि वह इस वीडियो से खुश हैं, इस पर उन्होंने कहा, "पहली बात, मैंने गीत को कोरियोग्राफ नहीं किया. यह महान नर्तक-कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बनाया है. मैं उनके काम में हस्तक्षेप नहीं करता."
गीत का रीमेक बनाने की वजह के बारे में पूछे जाने पर अहमद ने कहा, "किसी भी गीत का रीमेक बनाने की वजह इस गीत को फिर याद करना है और नई पीढ़ी को इससे जोड़ना है."
उन्होंने कहा, "हमारे युवाओं का फिल्म की प्रमुख जोड़ी, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटनी के साथ एक मजबूत संबंध है. जब वे इस फिल्म में इस गाने को देखते हैं, तो वे एक पुराने गीत के बारे में जानते हैं, जिसे हमारी पीढ़ी देखकर बड़ी हुई है."
माधुरी दीक्षित ने इस गीत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
यह पूछने पर कि क्या उन्होंने माधुरी से बात की है, अहमद ने कहा, "फीडबैक देना उनकी मर्जी है. मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा. हमने गीत बनाया, कानूनी तौर तरीके से इसके अधिकार खरीदे."
फिल्म 'बागी 2' 30 मार्च को जारी होगी.