Baaghi 3 box office collection day 2: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' को दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगा झटका
Baaghi 3 box office collection day 2: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बागी 3' को दूसरे दिन शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर झटका लगा है.'बागी 3' ने पहले दिन ज़बरदस्त ओनिंग हासिल की थी, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट देखी गई है.
![Baaghi 3 box office collection day 2: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' को दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगा झटका Baaghi 3 box office collection day 2: Tiger shroff, shraddha kapoor earns 16.03 crores on day 2 Baaghi 3 box office collection day 2: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' को दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगा झटका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/06213714/baaghi-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Baaghi 3 box office collection day 2: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज़ फिल्म 'बागी 3' ने बॉक्स ऑफिस दमदार शुरुआत की. हालांकि फिल्म की कमाई में दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. 'बागी 3' की कमाई में दूसरे दिन 8.40 प्रतीशत की कमी आई है. फिल्म ने दूसरे दिन करीब 16 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'बागी 3' ने शनिवार को दूसरे दिन 16.03 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को 17.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस तरह इस फिल्म ने दो दिनों में 33.53 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है.
'बागी 3' को समीक्षकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. ज्यादातर समीक्षकों ने फिल्म को एवरेज बताया है. हालांकि हमेशा का तरह इस बार फिर टाइगर के एक्शन को अच्छा बताया गया है. 'बागी' और 'बागी 2' के बाद इस सीरीज़ के ये तीसरी फिल्म है. दुनियाभर में 'बागी 3' को 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
Movie Review Baaghi 3: एक्शन के ओवरडोज के साथ, एक फुल मसाला फिल्म है टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3'
खास बात ये है कि कोरोना वायरस के डर के बीच रिलीज़ हुई इस फिल्म ने इस साल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की है. ये मुकाम इसने सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि इंटरनेशन बॉक्स ऑफिस पर भी हासिल किया है. बाहरी देशों में इस साल पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी अब बागी 3 ही है.
'बागी 3' में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के अलावा रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे भी अभिनय करते दिखाई दे रहे हैं. 'बागी' सीरीज की पिछली फिल्मों में दर्शकों को काफी एक्शन, मार-धाड़ और थ्रिलर देखने को मिला था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)