बाहुबली 2: BooK My Show पर हर सेकेंड बुक हुए 12 टिकट, 3.3 मिलियन बुकिंग के साथ टूटे सारे रिकॉर्ड
नई दिल्ली: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली 2' रिलीज हो गई है और इसके साथ ही कई नए रिकॉर्ड्स बनते जा रहे हैं. कल टिकट काउंटर पर भारी भीड़ दिखी तो वहीं ऑनलाइन बुकिंग भी भारी तादाद में हुई है. Book My Show पर टिकट बुकिंग के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. पहले दिन तक इसके जरिए कुल 3.3 मिलियन (33 लाख) टिकटों की बुकिंग हो चुकी है.
एडवांस बुकिंग शुरू होने के साथ ही इस फिल्म के हर सेकेंड 12 टिकट खरीदे गए हैं. कल शाम खुद Book My Show ने ये स्टेटमेंट जारी करके बताया है. BookMyShow के सीओओ आशिष सक्सेना ने बताया, 'इस फिल्म ने रिलीज से पहले ये साबित कर दिया है कि ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है और पहले दिन की कमाई के मामले में ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. हमने अबतक 3.3 मिलियन टिकट बेच दिए हैं.'
Ticket sales for #Baahubali2 cross 3.3 million! Read all about it here: https://t.co/Ikdlcsu2Sg pic.twitter.com/L2Ea5qKHCr
— BookMyShow (@bookmyshow) April 28, 2017
आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.
'बाहुबली 2' के इन डायलॉग्स पर सिनेमाहॉल में बज रही हूं खूब तालियांये फिल्म बहुत ही भव्य है और इसकी कहानी बहुत ही रफ्तार के साथ आगे बढ़ती है. समीक्षकों ने इस फिल्म को रेटिंग तो अच्छी दी है और दर्शक भी इसे खूब सराह रहे हैं. आखिरकार कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? लेकिन इसके अलावा भी इस फिल्म में बहुत कुछ है. आपका सालों का इंतजार बिल्कुल भी जाया नहीं जाएगा क्योंकि डायरेक्टर राजामौली ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया है.
जानें- किसी एक्टर ने 'बाहुबली' को हिंदी में दी है अपनी दमदार आवाज ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ की खूबसूरती ये है कि ये पहली फिल्म से बिल्कुल अलग है. अक्सर ऐसा ही होता है कि किसी फिल्म के प्रीक्वल या सीक्वल में स्टोरी एक सी ही दोहराई जाती हैं लेकिन इसे देखते समय कहीं भी दोहरापन नहीं लगता. ‘बाहुबली 2’ में थोड़ा ह्यूमर है, थोड़ी कॉमेडी है, रोमांस है और एक्शन तो है ही… यहां पढ़ें मूवी रिव्यू