400 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'बाहुबली 2', तीसरे हफ्ते भी जारी है 'धाकड़' कमाई
![400 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'बाहुबली 2', तीसरे हफ्ते भी जारी है 'धाकड़' कमाई Baahubali 2 Box Office Collection Day 17 Hindi Version Collects Rs 432 Crore 400 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'बाहुबली 2', तीसरे हफ्ते भी जारी है 'धाकड़' कमाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/16090447/baahubali-2-the-conclusion-movie-stills-00016.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाहुबली 2’ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म ने भारत से लेकर अमेरिका तक कमाई के अनगिनत रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हिंदी समेत दूसरे भारतीय भाषाओं में भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में एस.एस. राजामौली की ये फिल्म 1,390 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है तो वहीं इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी तीसरे हफ्ते में जबरदस्त कमाई जारी रखी है.
इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 17 दिनों में 432 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने पिछले रविवार को भी 17.75 करोड़ की कमाई की जितना की कई फिल्म अपने ओपेनिंग डे पर भी नहीं कर पाती है. अब ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही ये फिल्म 450 करोड़़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.The BIGGEST box office success story!! Enters the 400 crore zone and racing ahead!!! At 432.80( HINDI) #BaahubaliTheConclusion @ssrajamouli pic.twitter.com/udxD7Tkn7f
— Karan Johar (@karanjohar) May 15, 2017
#Baahubali2 is now racing towards ₹ 450 cr... [Week 3] Fri 10.05 cr, Sat 14.75 cr, Sun 17.75 cr. Total: ₹ 432.80 cr Nett. HINDI. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) May 15, 2017आपको जानकर ये हैरानी होगी कि ये फिल्म सिर्फ 15 दिनों में 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. चाहें आमिर खान हों या फिर शाहरूख या सलमान...अब तक हिंदी सिनेमा में ऐसा कमाल किसी भी सुपरस्टार की फिल्म नहीं कर पाई है.
#Baahubali2 Crossed ₹50 cr: Day 2 100 cr: Day 3 150 cr: Day 4 200 cr: Day 6 250 cr: Day 8 300 cr: Day 10 350 cr: Day 12 400 cr: Day 15 HINDI — taran adarsh (@taran_adarsh) May 15, 2017यहां आपके लिए ये जानना भी दिलचस्प होगा कि हिंदी सिनेमा में 100 करोड़ हो या फिर 200 करोड़ क्लब... इस ट्रेंड की शुरूआत आमिर खान ने की थी. उनकी फिल्म 'गजनी' (2008) पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ क्लब बनाया. उसके बाद आमिर की ही फिल्म 'थ्री इडियट्स' (2009) ने 200 करोड़ क्लब की शुरूआत की. इसके बाद आमिर की फिल्म 'पीके' ने 300 करोड़ का नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन अब 'बाहुबली 2' ने उनके सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए एक नए 400 करोड़ क्लब की शुरूआत की. इस क्लब में शामिल होना अब तीनों बड़े खान के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
Films that started these Clubs ₹ 100 cr: #Ghajini [2008] ₹ 200 cr: #3Idiots [2009] ₹ 300 cr: #PK [2014] ₹ 400 cr: #Baahubali2 [2017] HINDI — taran adarsh (@taran_adarsh) May 12, 2017
आपको बता दें कि 'बाहुबली 2' में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म बहुत ही भव्य है और इसकी कहानी बहुत ही रफ्तार के साथ आगे बढ़ती है. समीक्षकों ने इस फिल्म को रेटिंग तो अच्छी दी है और दर्शक भी इसे खूब सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Behind The Scenes: देखिए भल्लाल देव-शिवगामी से लेकर ‘बाहुबली’ तक, शूटिंग के दौरान पर्दे के पीछे के क्या-करते थे सितारे ‘बाहुबली’ की मां ‘शिवगामी देवी’ और ‘कटप्पा’ के रोमांस का यह वीडियो हो रहा है वायरल! 1000 करोड़ की कमाई पर देखिए फैंस से क्या बोले प्रभास ‘दंगल’ की लाइफटाइम कमाई को पछाड़ हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘बाहुबली 2’![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)