'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन का नया रिकॉर्ड, 500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म
नई दिल्ली: चाहें घरेलू बॉक्स ऑफिस हो या फिर वर्ल्डवाइड 'बाहुबली 2' फिल्म हर रोज कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. अब बॉलीवुड के लिए 'बाहुबली 2' ने कमाई का ऐसा मुकाम सेट कर दिया है कि उसे तोड़ पाना बहुत ही मुश्किल है. बाहुबली के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि इस फिल्म ने 500 करोड़ का नया क्लब बना दिया है. ये कीर्तिमान इस फिल्म ने 34 दिनों में स्थापित किया है.#Baahubali2 ₹ 500 cr, NOT OUT... Continues its HEROIC RUN... HIGHEST GROSSER EVER... Hindi. India biz. #BB2StormAt500cr pic.twitter.com/7H8hpTtjHQ
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 1, 2017
#Baahubali2 [Week 5] Fri 1.56 cr, Sat 2.25 cr, Sun 3.16 cr, Mon 1.34 cr, Tue 1.22 cr, Wed 1.20 cr. Total: ₹ 500.13 cr Nett. HINDI. India biz — taran adarsh (@taran_adarsh) June 1, 2017
यहां आपके लिए ये जानना भी दिलचस्प होगा कि हिंदी सिनेमा में 100 करोड़ हो या फिर 200 करोड़ क्लब… इस ट्रेंड की शुरूआत आमिर खान ने की थी. उनकी फिल्म ‘गजनी’ (2008) पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ क्लब बनाया. उसके बाद आमिर की ही फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ (2009) ने 200 करोड़ क्लब की शुरूआत की. इसके बाद आमिर की फिल्म ‘पीके’ ने 300 करोड़ का नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन अब ‘बाहुबली 2’ ने उनके सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए एक नए 400 करोड़ और 500 करोड़ क्लब की शुरूआत कर दी है. इस क्लब में शामिल होना अब तीनों बड़े खान के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
Films that started these Clubs... 100 cr: #Ghajini [2008] 200 cr: #3Idiots [2009] 300 cr: #PK [2014] 400 cr AND 500 cr: #Baahubali2 [2017] — taran adarsh (@taran_adarsh) June 1, 2017
गौरतलब है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें- Behind The Scenes: देखिए भल्लाल देव-शिवगामी से लेकर ‘बाहुबली’ तक, शूटिंग के दौरान पर्दे के पीछे के क्या-करते थे सितारे ‘बाहुबली’ की मां ‘शिवगामी देवी’ और ‘कटप्पा’ के रोमांस का यह वीडियो हो रहा है वायरल! 1000 करोड़ की कमाई पर देखिए फैंस से क्या बोले प्रभास ‘दंगल’ की लाइफटाइम कमाई को पछाड़ हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘बाहुबली 2’