'दंगल' की लाइफटाइम कमाई को पछाड़ हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'बाहुबली 2'
नई दिल्ली: ‘बाहुबली 2’ की ‘सुनामी’ में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए हैं. हिंदी समेत दूसरे भारतीय भाषाओं में भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म के हिंदी वर्जन की बात करें ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
'बाहुबली' फिल्म के लिए प्रभास से भी ज्यादा पैसे किसने लिए हैं? जानें
अब तक बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म 'दंगल' के नाम था जिसने लाइफटाइम 387.38 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन अब 'बाहुबली' ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. बाहुबली ने 14 दिनों में कुल 390.25 करोड़ की कमाई कर ली है जो कि हिंदी फिल्मों में सबसे ऊपर है.
#Baahubali2 [Wk 2] Fri 19.75 cr, Sat 26.50 cr, Sun 34.50 cr, Mon 16.75 cr, Tue 15.75 cr, Wed 17.25 cr, Thu 12.75 cr. Total: ₹ 390.25 cr Nett
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 12, 2017
आपको बता दें कि पहले हफ्तें में इस फिल्म ने 247 करोड़ की कमाई की. इसके बाद दूसरे हफ्ते में इस फिल्म ने 143.25 करोड़ की कमाई की. इस तरह ये फिल्म नेट 390.25 करोड़ कमा चुकी है. ये सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई फिल्म की कमाई है.
#Baahubali2 to surpass *lifetime biz* of #Dangal [₹ 387.38 cr]... Emerge HIGHEST GROSSER... First film to touch ₹ 400 cr... HINDI. Nett. — taran adarsh (@taran_adarsh) May 11, 2017
यहां है बॉलीवुड की टॉप 10 ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट-
(Photo Credit: Bollywood Hungama)इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म बहुत ही भव्य है और इसकी कहानी बहुत ही रफ्तार के साथ आगे बढ़ती है. समीक्षकों ने इस फिल्म को रेटिंग तो अच्छी दी है और दर्शक भी इसे खूब सराह रहे हैं.