'बाहुबली 2' के बाद दो तेलुगू फिल्मों पर पूरा ध्यान देंगे प्रभास, कहा- हिंदी में कुछ दिलचस्प हुआ तो सोचूंगा
चेन्नई: अभिनेता प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. इसी बीच उन्होंने बताया है कि अब उनका पूरा ध्यान उनकी आगामी दो तेलुगू फिल्मों पर होगा. बीते पांच वर्ष से वह 'बाहुबली' फिल्म के दोनों संस्करणों में व्यस्त थे.
प्रभास ने कहा, "मेरे पास निर्देशक सुजीत और राधाकृष्ण की फिल्में हैं. मैं दोनों फिल्मों पर साथ काम कर सकता हूं. हम अगले महीने से सुजीत की 'साहो' पर काम शुरू करेंगे. मेरी प्राथमिकता इन परियोजनाओं को पूरा करना है."
हिंदी फिल्मों पर करार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "अगर कुछ दिलचस्प होता तो मैं जरूर करूंगा. अभी मेरे पास सिर्फ दो तेलुगू फिल्में हैं."
'बाहुबली : द कन्क्लूजन' के साथ 'साहो' का टीजर जारी किया गया था. सुजीत की फिल्म अगले वर्ष रिलीज होगी. राधाकृष्ण ने इससे पहले कहा था कि प्रभास के साथ फिल्म की शूटिंग पूरी तरह विदेश में होगी.
राधाकृष्ण ने कहा, "फिल्म की पूरी शूटिंग विदेश में होगी और हम वर्तमान में जगह तलाश रहे हैं. यह प्रेम कहानी है और फिल्म की नायिका का चयन होना बाकी है."