Pathaan Breaks Baahubali 2 Box Office Record: हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' ने कमाई के मामले में भारतीय सिनेमा की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2' (Baahubali 2) के रिकॉर्ड को भी 'पठान' फिल्म ने तोड़ दिया है और अब शाहरुख की 'पठान' (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इकलौती फिल्म बन गई है. इस बीच 'पठान' की सक्सेस पर 'बाहुबली 2' के प्रोड्यसूर और फिल्ममेकर शोबू यार्लागद्दा का रिएक्शन सामने आया है.
'बाहुबली 2' के निर्माता ने 'पठान' की टीम को दी बधाई
साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' बॉलीवुड फिल्म 'पठान' से पहले बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म थी. ऐसे में अब डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की स्पाई थ्रिलर 'पठान' ने ये खास उपलब्धि हासिल कर ली है. 'पठान' जरिए बाहुबली 2 का रिकॉर्ड टूटने पर इस साउथ फिल्म के निर्माता शोबू यार्लागद्दा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है.
इस ट्वीट में शोबू यार्लागद्दा ने लिखा है कि- 'बधाई हो शाहरुख खान, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और पठान की पूरी टीम को, बाहुबली 2 का रिकॉर्ड ब्रेक करने पर, असल में रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए. मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि इसे किसी और ने नहीं बल्कि शाहरुख खान ने किया है.' इस तरह से बाहुबली 2 के प्रोड्यूसर ने शाहरुख खान और उनकी फिल्म की तारीफ की है.
'पठान' निकली सबसे आगे
सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' कमाई के मामले में नया इतिहास रचा है. हिंदी सिनेमा की बिगेस्ट फिल्म बनने के साथ-साथ 'पठान' ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है. गौर किया जाए 'पठान' के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक अब तक 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर 513 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है.